Jashpur Naxalite News: पूर्व उपसरपंच को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, घर में मिला पर्चा मिला, इलाके में दहशत

Jashpur Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक दिन पहले नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी (Bijapur Naxalite News) थी. वहीँ, अब जशपुर में नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच जान से मारने की धमकी दी (Jashpur Naxalite News) है. उन्होंने घर पर धमकी भरा से पर्चा चिपकाया है.

Update: 2025-10-15 09:00 GMT

Naxalite News

Jashpur Naxalite News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक दिन पहले नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी (Bijapur Naxalite News) थी. वहीँ, अब जशपुर में नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच जान से मारने की धमकी दी (Jashpur Naxalite News) है. उन्होंने घर पर धमकी भरा से पर्चा चिपकाया है.

 

पूर्व उपसरपंच को धमकी

जानकारी के मुताबिक़, मामला बगीचा थाना के सुलेसा गांव का है. सुलेसा गांव के पूर्व उपसरपंच सल्लु राजवाड़े को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है. PLFI माओवादी संगठन ने पूर्व उपसरपंच को धमकी दी है. नक्सलियों ने धमकी भरा पर्चा पूर्व उपसरपंच सल्लु राजवाड़े के घर पर चिपकाया है. जिसमे उन्होंने राजनीति करने का आरोप लगाया है.

 राजनीति कर कार्य में बाधा डालने का आरोप

पर्चे में लिखा है, "सल्लु राजवाडे जी PLFI संगठन आपको कहना चाहता है कि ग्राम-सुलेसा ये हमारे आदमी के पिछे ज्यादा राजनीति कर रहे है और कार्य में बाधा डाल रहे है, पहले भी आप कार्य में बाधा डाल चुके है जिसे हमने नजर - अंदाज किया है अन्यथा आगे से कार्य में बाधा आया तो संगठन भाप पर फॉजी कारवाई करेगा. जिसमे जान-मान की हानी हो सकता है, और इसके जिम्मेवार साप खुद होंगे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

इस घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है. SP शशिमोहन सिंह ने इस सम्बन्ध में बताया, कहा कि नक्सल पर्चे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सली पर्चा जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पूर्व मंत्री गणेश राम भगत मामले की जानकारी मिलते ही उपसरपंच से मिलने घर पहुंचे. परिवार को सुरक्षा देने की बात कहीं गयी है. 

Tags:    

Similar News