CG Crime News: ऑपरेशन ‘आघात’ के तहत पुलिस को बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, बेचने के लिए ढूंढ रहा था ग्राहक

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जशपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया (Jashpur Crime News) हैं. पुलिस ने नशे के ऑपरेशन आघात के तहत ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Update: 2025-10-03 12:04 GMT

Jashpur Crime News: जशपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जशपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया (Jashpur Crime News) हैं. पुलिस ने नशे के ऑपरेशन आघात के तहत ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

जानकारी के मुताबिक़, मामला लोदाम थाने का है. 2 अक्टूबर को लोदाम पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि साईं टांगर टोली में एक तकिम खान नाम का व्यक्ति जिसके पास ब्राउन शुगर का पुड़िया है वो बेचने के लिए  ग्राहक तलाश रहा है. जिस पर लोदाम पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया. 

जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, तत्काल पुलिस टीम, संदिग्ध आरोपी की टा;सही में जुट गयी और  के बताए स्थान साईं टांगर टोली पहुंच गयी. पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ लिया.

पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान साईं टांगर टोली के रहने वाले मोहम्मद तकीम खान (28 वर्ष) के रूप में हुई. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पेंट की जेब में 19 पुड़िया में ब्राउन शुगर मिला. जो एक पीले रंग की छोटी, प्लास्टिक की पन्नी के अंदर छोटे छोटे कागज की पुड़िया में लपेट कर रखा गया था.

पुलिस ने सभी 19 पुड़िया ब्राउन शुगर को जप्त कर लिया. जप्त ब्राउन शुगर की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपए है. आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से ब्राउन शुगर रखने पर ,21(a)NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. मामले में आरोपी तकीम खान से पूछताछ की जा रही है आखिर वह ब्राउन शुगर को कहां से लाया गया था उसके साथ और कौन कौन शामिल हैं. फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.


Tags:    

Similar News