Jagdalpur Accident News: कार के अंदर दो लोगों की जलकर मौत, तेज रफ्तार कार और बोलेरो में भीषण हादसा, दो लोग जिंदा जले

Jagdalpur Accident News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्तर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार कार और बोलेरो में भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।

Update: 2025-09-12 04:39 GMT


CG News


Jagdalpur Accident News: बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्तर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार कार और बोलेरो में भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में कार सवार सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत होने की ख़बर है। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, घटना कोड़ेनार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बीते देर रात किलेपाल गांव के पास हादसा हुआ। देर रात कार और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन तब तक कार सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं दोनों वाहन में सवार अन्य लोग किसी तरह बचकर बाहर निकले।

बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुई जब बोलेरो जगदलपुर से दंतेवाड़ा की तरफ जा रही थी। जबकि कार ठीक विपरीत दिशा यानी की दंतेवाड़ा की ओर से आ रही थी। इसी बीच रात करीब एक बजे किलेपाल के पास कार और बोलरो में जोरदार भिड़ंत हो गई और देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई।

जिससे कार में सामने बैठे दो लोगों की जिंदा जलकर जान चली गई, जबकि पीछे बैठे एक युवक और बोलेरो सवारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।

Tags:    

Similar News