ITI Admission News: आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश के लिए सिर्फ 2 दिन बाकी, जल्दी करें आवेदन

ITI Admission News: आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन के लिए सिर्फ 2 दिन बाकी है। अभी भी अगर आपने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से अप्लाई कर सकते हैं।

Update: 2025-06-23 09:05 GMT

ITI Admission News: एमसीबी। संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिये ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून 2025 से प्रारंभ की गई है। इच्छुक अभ्यार्थी 25 जून रात 11ः59 बजे तक आवेदन कर सकते है।

आवेदन केवल वेबसाईट https://cgiti.admissions.nic.in/ के माध्यम से ही किये जा सकेंगें। विस्तृत जानकारी के लिये निकटमत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सूचनापटल का अवलोकन कर सकते है।

संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ द्वारा यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाईन रखी गई है। प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देश और नियम वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका में दिये गये है।

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले विवरणिका को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि किसी प्रकार की गलती न हो। प्रवेश से संबंधित आवश्यक जानकारी या सहायता के लिये आवेदक निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकते है।


Tags:    

Similar News