ICG PS Transfer: IPS डांगी की जगह अजय यादव बने पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर, डांगी PHQ भेजे गए

ICG PS Transfer: रायपुर।राज्य शासन ने गुरुवार को रतन लाल डांगी, निदेशक नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर में पदस्थ किया है।

Update: 2025-11-06 17:32 GMT

ICG PS Transfer: रायपुर।राज्य शासन ने गुरुवार को रतन लाल डांगी, निदेशक नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर में पदस्थ किया है।

मिली जानकारी अनुसार अजय कुमार यादव, भापुसे (2004), पुलिस महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त निदेशक नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ करता है।


बता दे कि बीते दिनों SI की पत्नी ने IG डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।मीडिया रिपोर्ट अनुसार डांगी के खिलाफ 14 दिन की जांच और इंटरनल रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने एक्शन लिया है।

Tags:    

Similar News