Raipur Airpor Emergency Landing: हजारों फिट की ऊंचाई पर इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत, पढ़ें क्यों रायपुर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग?

Indigo Flight Emergency Landing: सिलीगुड़ी से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E-347 में बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने पहुंचकर किया मृत घोषित

Update: 2025-11-03 19:33 GMT

Raipur Airpor Emergency Landing: सोमवार दोपहर रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की सिलीगुड़ी से हैदराबाद जा रही फ्लाइट संख्या 6E-347 को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद विमान को बीच रास्ते रायपुर में उतारना पड़ा। मेडिकल टीम ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित किया।

जानकारी के अनुसार मृतक यात्री अमित सिन्हा (37 वर्ष) पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग (सिलीगुड़ी) के निवासी थे। वे गंभीर लिवर की बीमारी से पीड़ित थे और इलाज के लिए हैदराबाद जा रहे थे। उड़ान के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थिति को देखते हुए क्रू मेंबर्स ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और रायपुर में आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी।

1:20 बजे रायपुर में उतरा विमान, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

फ्लाइट ने सुबह 11:50 बजे सिलीगुड़ी से उड़ान भरी थी और 1:20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड की। रायपुर एयरपोर्ट पर पहले से तैयार मेडिकल टीम ने जांच के बाद अमित सिन्हा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को एयरपोर्ट से मर्चुरी भेजा गया। शव उतारे जाने के बाद इंडिगो की फ्लाइट को दोबारा रवाना किया गया। विमान दोपहर 3:32 बजे रायपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भर गया।

माना थाना पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही माना थाना पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यात्री की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई मानी जा रही है, हालांकि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही इसकी कन्फर्मेशन होगी।

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि हम यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। हमारी टीम ने उड़ान के दौरान स्थिति को संभालने के लिए पूरी कोशिश की और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

Tags:    

Similar News