CG में लाखों की किताबें कैसे पहुंची कबाड़ में, IAS राजेन्द्र कटारा की अगुवाई वाली कमेटी करेगी जांच

मौजूदा शिक्षा सत्र की लाखों किताबें कबाड़ में रद्दी के भाव बेचने की खबर मीडिया में प्रकाशित की गई थी। खबर को संज्ञान में लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने आईएएस व प्रबंध संचालक, छग पाठ्य पुस्तक निगम, रायपुर राजेंद्र कटारा की अगुवाई में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।

Update: 2024-09-16 08:41 GMT

बिलासपुर। मीडिया में इस बात की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी कि मौजूदा शिक्षा सत्र में जिन किताबाों को बच्चों के स्कूली बैग में होना चाहिए था उसे रद्दी के भाव पर कबाड़ियों को बेच दिया है। राजधानी रायपुर से लगे सिलियारी के रियल बोर्ड पेपर मिल में लाखों रुपये की किताबों को जिम्मेदारों ने चंद रुपयों के लालच में बेच दिया है। इधर शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद भी जरुरतमंद बच्चों को किताब ना मिलने का कारण स्कूल बैग खाली है। बिना पुस्तक के बच्चों को पढ़ाई करने की अपनी मजबूरी है।


मीडिया में इस बात की खबर प्रकाशित होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया है। विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा में इस पूरे मामले की जांच करने आईएएस राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति की खास बात ये कि कलेक्टर रायपुर को अपनी तरफ से एक सदस्य नियुक्त करने का अधिकार दिया गगा है। कलेक्टर जिस किसी प्रशासनिक अफसर को अपनी तरफ से नामित करेंगे जांच दल का हिस्सा बनकर पड़ताल करेंगे।

रिपाेर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

जांच दल मंगलवार से अपना काम प्रारंभ कर देगा। जांच दल की रिपोर्ट और अनुशंसा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। बहरहाल जांच दल की ओर नजरें टिकी हुई है। जांच में कौन-कौन जिम्मेदारों का नाम सामने आता है। रद्दी के भाव किताबों को बेचने के लिए पाठ्य पुस्तक निगम के गोदामों से किताब कबाड़ी के पास कैसे पहुंची। इसमें कौन-कौन सहभागी हैं,जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच दल का फोकस रहेगा।

रद्दी के भाव बेचे लाखों के किताब,ये करेंगे जांच

राजेन्द्र कटारा (आईएएस), प्रबंध संचालक, छग पाठ्य पुस्तक निगम, रायपुर

डॉ योगेश शिवहरे, अतिरिक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, छग रायपुर

राकेश पाण्डेय, संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, रायपुर

प्रेम प्रकाश शर्मा, महाप्रबंधक, छग पाठ्य पुस्तक निगम, रायपुर

कलेक्टर रायपुर द्वारा नामांकित जिला प्रशासन के अधिकारी

जांच दल बनाने के बाद अवर सचिव ने इन अफसरों को दी गई जानकारी

. सचिव, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर

. मुख्य सचिव के अवर सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल

नगर प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छ०ग० रायपुर 3.

. संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर

. प्रबंध संचालक, छग पाठ्य पुस्तक निगम, नवा रायपुर अटल रायपुर

. संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छग रायपुर

. कलेक्टर, जिला रायपुर, छग

पुलिस अधीक्षक, जिला रायपुर, छग

Tags:    

Similar News