High Court News: सड़क पर बने गड्ढों की सैर कर आए अफसर, हाई कोर्ट ने ली चुटकी, कहा- कैसा लग रहा विकास
High Court News: रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 130 की खराब स्थिति पर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने एनएचएआई के अफसरों को बदहाल सड़क मार्ग से होते हुए हाई कोर्ट पहुंचने का निर्देश दिेए थे। डिवीजन बेंच के सामने अफसरों को देखकर सीजे ने पूछा सड़क पर चले या नहीं। कितनी अच्छी है,आप लोगों की बनाई सड़कें। फिर सीजे ने सवाल किया यह सब कब तक दुरुस्त हो जाएगा। डिवीजन बेंच ने शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने का निर्देश दिए है।
High Court News
High Court News: बिलासपुर। रायपुर से बिलासपुर और पेंड्रीडीह से नेहरू चौक तक के बीच बने नेशनल हाईवे-130 की खराब हालत को लेकर नाराज चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने एनएचएआई के अफसरों को बदहाल सडक मार्ग से होते हुए हाई कोर्ट पहुंचने का निर्देश दिए थे। अफसरों ने बताया कि एनएच का मेंटनेंस व पेंचवर्क का काम चल रहा है। इसे दुरुस्त करने में वक्त लगेगा। अफसरों के जवाब के बाद सीजे ने शपथ पत्र के साथ जानकारी देने का निर्देश दिए है।
सड़कों की खराब स्थिति से खफा सीजे सिन्हा ने एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अफसरों से पूछा- क्या आपने कभी इस सड़क पर यात्रा की है? क्या ये सच नहीं कि सड़क की हालत बेहद खराब है? डिवीजन बेंच के निर्देश पर एनएचएआई रायपुर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप लाल, प्रभारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडी. परलावर और एक अन्य अधिकारी दिनेश चंद्र शाही कोर्ट में उपस्थित हुए। बेंच ने अफसरों से पूछा कि क्या उन्होंने खुद एनएच-130 पर यात्रा की है? जवाब में अधिकारियों ने स्वीकार किया कि वे सड़क पर चले हैं। स्थिति खराब है, फिलहाल मरम्मत का काम जारी है। इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि सड़क पर साइन बोर्ड तक नहीं लगे हैं और लगता है कि हाईवे के निर्माण में मानकों का पालन नहीं हुआ है।
रीजनल मैनेजर बोले- मेंटनेंस में लग सकता है समय-
एनएचएआई के रीजनल मैनेजर प्रदीप लाल ने बेंच को बताया कि सड़क की मरम्मत में अभी वक्त लगेगा, क्योंकि कार्य काफी लंबा है। हालांकि उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द हालात सुधारने की कोशिश की जा रही है और मानकों के अनुसार ही मरम्मत की जाएगी।
पीडब्ल्यूडी से कहा- पेंड्रीडीह से नेहरू चौक तक सुधारे सड़क
डिवीजन बेंच ने पेंड्रीडीह से नेहरू चौक की सड़क पर दरारें और अव्यवस्था पर सवाल पूछा, इस पर बताया गया कि यह क्षेत्र बिलासपुर नगर निगम में आता है और इस सड़क की मरम्मत का जिम्मा लोक निर्माण विभाग का है।
25 को शपथ पत्र में जवाब देने के निर्देश-
जनहित याचिका की अगली सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच ने 25 अगस्त की तिथि तय कर दी है। रायपुर-बिलासपुन एनएच के अलावा पेंड्रीडीह से नेहरू चौक तक की सड़कों को कब तक सुधार लिया जाएगा, इस संबंध में अफसरों को शपथ पत्र के साथ जानकारी पेश करने का निर्देश डिवीजन बेंच ने दिया है।