High Court Bar Association election: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: प्रशासक ने जारी की अधिसूचना, देखें पूरा शेड्यूल

High Court Bar Association election: बिलासपुर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए प्रशासक ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी चुनावी शेड्यूल के अनुसार पांच फरवरी को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए वोट डालें जाएंगे। मतदान के दूसरे दिन वोटों की गिनती होगी।

Update: 2025-12-10 11:19 GMT

High Court Bar Association election: बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए प्रशासक ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी चुनावी शेड्यूल के अनुसार पांच फरवरी को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए वोट डालें जाएंगे। मतदान के दूसरे दिन वोटों की गिनती होगी। जारी शेड्यूल पर नजर डालें तो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 दिसंबर को किया जाएगा। 15 दिसंबर तक बकाया शुल्क जमा करने किया जा सकेगा।

प्रशासक द्वारा जारी शेड्यूल एक नजर में

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 दिसंबर को किया जाएगा। दो से पांच जनवरी तक दावा आपत्ति लिए जाएंगे। 9 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। 12 से 16 जनवरी तक नामांकन पत्रों का वितरण किया जाएगा। 19 जनवरी को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई है। स्क्रूटनी के लिए 20 जनवरी की तिथि तय की गई है। इस दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 जनवरी को पदवार उम्मीदवारों की प्रारंभिक जारी तैयार की जाएगी। नाम वापसी के लिए 23 जनवरी की तिथि तय की गई है। नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए 27 जनवरी की तिथि तय की गई है।

पांच फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

पांच फरवरी को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। दूसरे दिन छह जनवरी को वोटों की गिनती शुरू होगी। चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को 10 फरवरी को शाम चार बजे प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

हाई कोर्ट कैम्पस में दिखेगी गहमा-गहमी का माहौल

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नियुक्त प्रशासक द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि कार्यालयीन दिवस पर बिलासपुर हाई कोर्ट कैम्पस में वकीलों के बीच गहमा-गहमी का माहौल दिखाई देगा। चुनाव में भाग्य आजमाने वाले उम्मीदवार और उनके समर्थक व करीबी कैंपेनिंग करते भी नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News