GPM Police Transfer News:– 36 पुलिस कर्मियों के तबादले, निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक के एसपी ने जारी किए आदेश, देखें सूची..
GPM Police Transfer:– एसपी भावना गुप्ता ने पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए थाना प्रभारियों समेत 36 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
Transfer news
जीपीएम। जीपीएम जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने प्रशासनिक व पुलिसिंग में कसावट हेतु 36 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में तीन निरीक्षकों समेत उपनिरीक्षक, एएसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। मरवाही थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे को गौरेला थाना प्रभारी बनाया गया है। देखें आदेश...