धमतरी मे मुठभेड़ः एक नक्सली मारा गया, देशी कट्टा सहित कई सामान जब्त...
Encounter in Dhamtari: दरअसल, 11 मई को धमतरी गरियाबंद के सीमांत सेमरा जंगल के पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादी संगठन गोबरा एलओएस की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी. की 25-30 की संख्या में टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी के जंगल में हुये मुठभेड़ में 1 नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया। पुलिस की टीम ने सर्चिंग के दौरान मौके से 312 बोर देशी कट्टा व नक्सली सामग्री सहित कई सामान जब्त किया है।
दरअसल, 11 मई को धमतरी गरियाबंद के सीमांत सेमरा जंगल के पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादी संगठन गोबरा एलओएस की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी. की 25-30 की संख्या में टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्च अभियान के दौरान दोपहर 2 बजे सेमरा के जंगल पहाड़ियों में पुलिस एवं माओवादियों के बीच में मुठभेड़ हुई। जिसमें प्रतिबंधित सशस्त्र माओवादियों द्वारा स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया जा रहा था, जिसके जवाब में पुलिस पार्टी डीआरजी टीम द्वारा भी पेड़ों एवं चट्टानों की आड़ लेकर आत्मसुरक्षार्थ नक्सलियों पर फायरिंग की गई। रुक-रुक कर लगभग 1 घंटे तक पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया।
मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान घटनास्थल जंगल का बारीकी से पुलिस पार्टी द्वारा सघन सर्चिग करने पर 1 पुरूष नक्सली का शव बरामद हुआ। पास से 1 नग 315 बोर देशी कट्टा, 1 नग सैमसंग मोबाइल मॉडल गैलेक्सी AIOS, 1 नग मेमोरी कार्ड, 1 मोबाईल चार्जर केबल, 2 नग बैनर (नक्सली), नक्सल साहित्य एंव दवाईयों की पर्ची मौका घटनास्थल से बरामद किया गया।
घटनास्थल का निरीक्षण करने पर नक्सलियों द्वारा छोड़े गये उक्त बरामद सामग्री को जप्त किया गया नक्सलियों का यह कृत्य अपराध धारा सदर के पाये जाने से थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।