CG News: CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 24 घंटे में 250 ठिकानों पर मारा छापा, 200 लोगों को किया गिरफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग रेंज पुलिस ने "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नशे के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए बीते 24 घंटे में संभाग के तीन जिलों के 250 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. इतना ही नहीं एक साथ 200 लोगों को गिरफ्तार किया है.
durg police news
Durg Police News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग रेंज पुलिस ने "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नशे के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए बीते 24 घंटे में संभाग के तीन जिलों के 250 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. इतना ही नहीं एक साथ 200 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से भारी मात्रा में गांजा, शराब और नशीले पदार्थ जप्त किये गए हैं.
200 लोग गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक़, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर नशे के फैलाव पर रोक लगाने के लिए दुर्ग रेंज में दिनांक 15 सितंबर को दोपहर से चलाएं गए एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में एक साथ पिछले 24 घंटों से नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है.
IG रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर नशे के खिलाफ कार्रवाई के जिलों में कार्रवाई के लिए 80 से अधिक स्पेशल टीम बनाई गयी. जिसमें 500 जवान शामिल थे. दुर्ग रेंज की स्पेशल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटों में 250 से अधिक जगहों पर छापेमारी की. जिसमे बालोद, बेमेतरा और जिले के कई जगहों पर कार्रवाई हुई. इस छापेमारी के बाद 200 से अधिक लोगों को किया गया गिरफ्तार गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमे गली-मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करने वाले शामिल है. साथ ही गिरफ्तार लोगों के पास से गांजा, शराब समेत की नशीले पदार्थ जप्त किये गए. करीब 26 किलो गांजा एवं नशीले पदार्थ जप्त किया गया है. 126 लीटर शराब और टैबलेट जप्त किया गया है.
किस जिले में कितने पकड़ाए
बता दें, बालोद जिले में पुलिस ने लगभग 50 स्थानों पर दबिश दी. यहां से 31 आरोपी गिरफ्तार हुए. इनमें 4 आरोपी NDPS एक्ट, 4 आबकारी एक्ट में तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 23 को गिरफ्तार किया गया है. वहीँ, बेमेतरा पुलिस ने लगभग 60 स्थानों में दबिश देकर 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें NDPS, आबकारी एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक एक्ट में कार्यवाही किया गया है. जबकि दुर्ग पुलिस ने लगभग 160 स्थानों पर दबिश देकर कुल 120 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें NDPS में 16 प्रकरण, आबकारी एक्ट में 23 प्रकरण और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 89 आरोपी को गिरफ्तार किया है.