Durg News: बीच सड़क चल रही थी शराब पार्टी, पुलिसकर्मियों ने मना किया तो शराबियों ने की मारपीट, छीनी डॉयल-112 गाड़ी की चाबी, 5 गिरफ्तार
Durg News: छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले से पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बीच सड़क शराब पार्टी कर रहे लोगों को पुलिसकर्मी जब रोकने पहुंचे तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट शुरू कर (Durg Police News) दी.
Durg Police News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले से पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बीच सड़क शराब पार्टी कर रहे लोगों को पुलिसकर्मी जब रोकने पहुंचे तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट शुरू कर (Durg Police News) दी. इतना ही नहीं डायल 112 गाड़ी की चाबी भी छीन ली. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सड़क पर हो रही थी शराब पार्टी
मामला दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र का है. घटना 23 अक्टूबर की रात हुई है. यहाँ बीच सड़क पर शराबी शराब पार्टी कर रहे थे. जामुल थाने की पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी बीच उन्हें सूचना मिली रावण भाठा क्षेत्र में झगड़ा हुआ है. पुलिस के टीम रावण भाठा से लौट ही रही थी कि शिवपुरी मोड़ के पास कुछ शराब पार्टी कर रहे थे.
माना करने पर पुलिसकर्मियों से मारपीट
सड़क किनारे कार खड़ी कर तेज आवाज में गाने बजाया जा रहा था साथ ही कुछ शराब भी पी रहे थे. डायल 112 के पुलिस कर्मी ने उन्हें शराब पीने से मना किया. इस पर वो लोग अभद्र व्यवहार करने लगे. उन्होंने गाली-गलौज करते हुएपुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं डायल 112 वाहन की चाबी छीन ली.
5 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अतुल वर्मा (34), भरत यादव (60), लुधेश्वर यादव (40), मनीष गुप्ता (28) और चंद्रकुमार बर्मन (34) को गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 221, 296, 324(4), 351(3), 115(2), 191(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.