Dhamtari News: सोफे पर आराम फरमा रहे थे लोग: तभी आई फुफकारने की आवाज और निकल आया 6 फिट का अजगर, लोगों में मचा हड़कंप

Resort Me Nikla Ajgar: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक रिसॉर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोफे में बैठे लोगों ने फुफकारने की आवाज सुनी। जब उन्होंने सोफे के नीचे झांककर देखा तो 6 फिट का लंबा अजगर कुंडली मारे बैठा था। स्नैक कैचर ने जब मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू किया तो लोगों ने राहत की सांस ली।

Update: 2025-10-27 09:32 GMT

Resort Me Nikla Ajgar: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक रिसॉर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोफे में बैठे लोगों ने फुफकारने की आवाज सुनी। जब उन्होंने सोफे के नीचे झांककर देखा तो 6 फिट का लंबा अजगर कुंडली मारे बैठा था। स्नैक कैचर ने जब मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू किया तो लोगों ने राहत की सांस ली। 

सोफे के अंदर कुंडली मारे बैठा था अजगर

यह पूरा मामला रुद्री रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट का है। बताया जा रहा है कि रविवार को जब लोग रिसॉर्ट में सोफे पर बैठे हुए थे, तभी उन्हें   फुफकारने की आवाज सुनाई दी। जब लोगों ने सोफे को ध्यान से देखा तो उसके अंदर एक लंबा अजगर कुंडली मारे बैठा दिखाई दिया। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। 

सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में किया गया रिहा

लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना स्नैक कैचर को दी सूचना मिलते ही स्नैक कैचर मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उसका रेस्क्यू किया। इस दौरान अजगर ने उन्हें काटने की भी कोशिश की मगर सावधानी बरतने के चलते वह बच गए। अजगर को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। NPG NEWS वायरल वाडियो की पुष्टी नहीं करता।        



Tags:    

Similar News