Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 17 लोगों को किया गिरफ्तार, 2 लाख से ज्यादा नगद और सामान जप्त

Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने नशे और जुआ-सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई (Dhamtari Crime News) की है. पुलिस ने तीन स्थानों पर एक साथ छापा मारते हुए एक साथ 17 जुआरी को गिरफ्तार (Dhamtari Crime News) किया है. इनके पास से 2 लाख 62 हजार रूपये से ज्यादा कैश बरामद किया है.

Update: 2025-10-17 10:16 GMT

Dhamtari Crime News: धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने नशे और जुआ-सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई (Dhamtari Crime News) की है. पुलिस ने तीन स्थानों पर एक साथ छापा मारते हुए एक साथ 17 जुआरी को गिरफ्तार (Dhamtari Crime News) किया है. इनके पास से 2 लाख 62 हजार रूपये से ज्यादा कैश बरामद किया है. 

जानकारी के मुताबिक़, पहली कार्रवाई किराए के मकान की छत पर चल रहे जुए के अड्डे पर हुई है. जिसमे 8 जुआरी को पकड़ा गया है. दूसरी रेलवे स्टेशन के पास हुई है जहाँ से 5 जुआरियों और तीसरी स्टेशन पारा क्षेत्र में हुई है. जहँ से 4 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. इनके पास कैश और महंगे सामान बरामद किये हैं.

दरअसल, जिले में अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब गतिविधियों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों या घरों में जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार तीन अलग-अलग ठिकानो पर कार्रवाई की.

पहली कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली के ब्रम्ह चीक स्थित रोशन गुप्ता के किराए के मकान में हुई. यहाँ मकान की छत पर जुआ खेला जा रहा था. जहाँ 8 जुआरी काट पत्ती नामक जुआ खेलते हुए पकड़े गए. इनके पास से 22,550 रूपए नगद और 40,000 कीमत की 9 मोबाइल और 2,00,000 की 6 मोटरसाइकिल जप्त किये गए. 

दूसरी कार्यवाही रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने ट्रक यूनियन के पास की गयी जहाँ पुलिस ने दबिश देकर 05 जुआरियों को पकड़ा. इनके पास से 5,240 रूपये नगद व 52 ताश की पत्तियाँ जप्त की गयी. तीसरी कार्यवाही उसी क्षेत्र में की गयी. दूसरी बार दबिश देकर पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 5,030 रूपये नगद एवं 52 ताश की पत्तियाँ जप्त किये गए. कुल 17 जुआरी को गिरफ्तार किया गया जहाँ से नगद, मोबाइल, वाहन समेत कूल 2,72,820/- रुपये जप्त हुए. सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है.


Tags:    

Similar News