Dhamtari Crime News: गौ तस्करी के खिलाफ CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार, मवेशियों की हत्या करने के लिए ले जा रहे थे तस्कर

Dhamtari Crime News: धमतरी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच गौ तस्करी को लेकर धमतरी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Dhamtari Gau Taskari) की है. पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Update: 2025-09-15 11:58 GMT

Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच गौ तस्करी को लेकर धमतरी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Dhamtari Gau Taskari) की है. पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 5 गाय जप्त की गयी है. 

जानकारी के मुताबिक़, मामला मगरलोड थाना का है. मगरलोड थाना पुलिस को गौ तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम अमलीडीह में सफेद रंग के बिना नंबर की एक पिकअप बुलेरो वाहन में कुछ लोग 5 गायों को क्रूरता से भरकर बिना चारा-पानी के कत्ल करने के इरादे से लेकर जा रहे है. 

धमतरी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर चारों आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने उनके पास से 5  गाय को सुरक्षित बचाया. जिसकी कीमत लगभग 25,000 रूपये बताई जा रही है.  पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों विकास आडिल,दुर्गेश ध्रुव एवं लीलाराम के कहने पर बिना नंबर की पिकअप गाड़ी लेकर अमलीडीह आया था. वहीं से जानवरों को ढूंढकर पिकअप में भरने का कार्य किया गया.

आरोपी से वाहन एवं मवेशियों से संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए लेकिन उनके पास कोई भी दस्तवावेज नहीं मिले हैं.  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों की पहचान धमतरी के सिहावा निवासी चांद कुर्रे (19 साल), राहुल कुर्रे (23 वर्ष ), लीलाधर जोगी (23 साल) और धमतरी के पाईकभाठा निवासी दुर्गेश कुमार (31 साल) के रूप में हुई है. 

सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम2004 और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज किया गया है. इन्हे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. 


Tags:    

Similar News