CSVTU Deputy Registrar Death: भिलाई सीएसवीटीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार की मौत, फूल तोड़ने तालाब में उतरे, तभी हुआ हादसा
CSVTU Deputy Registrar Death: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दुखद हादसा सामने आया है. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) के उप रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर (Dr. Bhaskar Chandrakar) की मौत हो गयी है.
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दुखद हादसा सामने आया है. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) के उप रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर (Dr. Bhaskar Chandrakar) की मौत हो गयी है. तालाब में कमल का फूल तोड़ने के दौरान वो डूब गए और उनकी जान चली (CSVTU Deputy Registrar Death) गयी.
घटना जिले के उतई थाना क्षेत्र के पतोरा गांव स्थित तालाब की है. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर(36 वर्ष) 4 सितंबर को शाम 5 बजे मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के साथ उतई इलाके में एक प्लॉट देखने गए थे. प्लॉट देखकर वापस रायपुर जा रहे थे.
इसी बीच उन्हें तालाब में कमल का फूल दिखा. जिसे देख तोड़ने के लिए तालाब में उतरे थे. इसी दौरान उनका पैर कमल के तनों और जड़ों में उलझ गया जिससे वो तालाब में डूबने लगे. उनकी चीख पुकार सुनकर स्थानिय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर की मौत से विश्वविद्यालय और शिक्षा जगत में शोक की लहर है. डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर मूल रूप से रायपुर के रहने वाले थे. उन्होंने 15 वर्षों से कई संस्थाओं में सेवा दी. शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर से लेकर सीएसवीटीयू भिलाई में अपनी सेवाएं दी. वर्तमान में वो चार साल से सीएसवीटीयू भिलाई में प्रतिनियुक्ति पर थे.