Chhattisgarh News: 4000 की सौगात की नई योजना, जिनके मां या पिता में से किसी एक की मृत्यु उस परिवार के दो बच्चों को हर महीने मिलेगा 4000 रुपए!
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना की पोस्टर वायरल हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा की फोटो लगी इस वायरल पोस्टर में ऐसे दो बच्चों को 4 हजार रुपए देने कहा गया है, जिनके मां या पिता में से किसी एक या दोनां की मौत हो गई हो।
Chhattisgarh News: रायपुर। एनपीजी न्यूज के पास भी मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना का वायरल पोस्टर पहुंचा है। इसमें छत्तीसगढ़ के उस परिवार के दो बच्चों को 18 साल की उम्र तक अगर मां-पिता या इनमें से किसी एक के निधन पर हर महीने चार हजार रुपए देने कहा गया है।
कलेक्टर ऑफिस में इसके फार्म मिलेंगे। पोस्टर में ये भी आग्रह किया गया है कि अधिक-से-अधिक लोगों को इसका लाभ मिले, इसलिए हर आदमी इस पोस्टर को कम-से-कम 10 लोगों को भेजें।
चूकि इस तरह की योजना ऐसे शुरू नहीं होती। इसके लिए सरकार द्वारा ऐलान किया जाता है। पहले से तैयारी की जाती है। बजट का प्रावधान किया जाता है। लिहाजा, एनपीजी की संपादकीय टीम को यह खटका।
एनपीजी ने सरकार में बैठे जिम्मेदार लोगों से फोन पर इस संबंध में पता किया तो मालूम हुआ कि किसी ने इस फर्जी पोस्टर को शरारत करने के लिए वायरल किया है। ऐसी न कोई योजना होती है और न ही शुरू की गई है। यह पूर्णतः फेक न्यूज है। बताते हैं, महिला बाल विकास के अधिकारियों द्वारा ऐसे पोस्टर वायरल करने वालों के शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की तैयारी की जा रही है।