CG News: छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव बना सियासी रणभूमि! स्वास्थ्य मंत्री नाराज़, बीच में छोड़ा कार्यक्रम, महिला जनप्रतिनिधि ने लगाए भेदभाव के गंभीर आरोप
Chhattisgarh News: देवाडांड़ के हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया, जब मंच पर नाराजगी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
Chhattisgarh News: देवाडांड़ के हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया, जब मंच पर नाराजगी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, लेकिन उन्हें मंच पर एक महिला जनप्रतिनिधि की तीखी नाराजगी झेलनी पड़ी और उन्होंने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया।
महिला जनप्रतिनिधि ने मंच से किया विरोध
मंच पर बोलते हुए जिला पंचायत सदस्य ममता सिंह ने सार्वजनिक रूप से सवाल उठाया कि उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आमंत्रण पत्र में उनका नाम नहीं होना सीधे तौर पर उनका और उनके पद का अपमान है। उन्होंने इसे आदिवासी महिला और कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधियों को जानबूझकर नजरअंदाज करने की साजिश बताया। ममता सिंह ने मंच से तीखे तेवर में चेतावनी भी दी कि आगे से ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने जताई नाराजगी, बीच कार्यक्रम से उठकर चले गए
महिला जनप्रतिनिधि की नाराजगी और खुलेआम मंच से दिए गए तीखे बयानों के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल काफी आहत नजर आए। स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए वे बिना कोई स्पष्टीकरण दिए ही कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर रवाना हो गए।
कांग्रेस ने साधा प्रशासन पर निशाना
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि ममता सिंह एक आदिवासी महिला जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक की पत्नी और शिक्षक की बहू हैं, फिर भी उनका नाम आमंत्रण पत्र में नहीं होना दुखद है। उन्होंने प्रशासन पर कांग्रेस समर्थित प्रतिनिधियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया।
"कार्यक्रम नहीं होने देंगे..." कांग्रेस की चेतावनी
कांग्रेस ने प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में किसी सरकारी कार्यक्रम में कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज किया गया, तो ऐसे कार्यक्रमों को रोका जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है और यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।