Chhattisgarh Medical PG Seats: छत्तीसगढ़ में मेडिकल पीजी की 61 नई सीटें मिलीं, अब राज्य में 377 सरकारी सीटें, जानें किन कॉलेजों को मिलीं नई सीटें
Chhattisgarh Medical PG Seats: रायपुर, 17 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के लिए आज बड़ी खुशखबरी आई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस यानी पीजी कोर्स की 61 नई सीटों को मंजूरी दे दी है।
Chhattisgarh Medical PG Seats: रायपुर, 17 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के लिए आज बड़ी खुशखबरी आई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस यानी पीजी कोर्स की 61 नई सीटों को मंजूरी दे दी है। अब छत्तीसगढ़ में कुल 377 सरकारी पीजी सीटें हो गई हैं। पहले ये संख्या 316 थी। निजी कॉलेजों की बात करें तो वहां फिलहाल 186 सीटें हैं।
किन कॉलेजों को मिलीं नई सीटें
बिलासपुर मेडिकल कॉलेज: 21 सीटें
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज: 7 सीटें
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज: 8 सीटें
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज: 12 सीटें
कोरबा मेडिकल कॉलेज: 13 सीटें
सरकार बोली अब बढ़ेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, ये छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी बात है। नई सीटें मिलने से अब हमारे यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी कम होगी। लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा और मेडिकल पढ़ाई का दायरा भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद इस फैसले पर नजर रखे हुए हैं, क्योंकि सरकार चाहती है कि हर जिले में अच्छी मेडिकल सुविधा पहुंचे।
अभी तक कई जिलों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी थी। नई सीटों के बाद मेडिकल कॉलेजों से हर साल और ज्यादा डॉक्टर निकलेंगे जो सरकारी अस्पतालों में काम करेंगे। सरकार को उम्मीद है कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार आएगा।
छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में अब कुल 377 सरकारी पीजी सीटें होंगी। एनएमसी ने 61 नई सीटों की मंजूरी दी है। इससे राज्य में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और इलाज की सुविधा बेहतर होगी।