Chhattisgarh Mahtari Murti: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़, अज्ञात शख्स ने मूर्ति को तोड़कर फेंका, क्रांति सेना ने की कार्रवाई की मांग

Chhattisgarh Mahatari Murti: छत्तीसगढ़ महतारी (Chhattisgarh Mahatari) को छत्तीसगढ़ राज्य की जननी और देवी माँ माना जाता है. लेकिन राजधानी रायपुर से छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान करने की खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की (Chhattisgarh Mahtari Murti Todfod) गई है. इस घटना से बवाल मच गया है.

Update: 2025-10-26 08:02 GMT

 छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़

Chhattisgarh Mahtari Murti Todfod: रायपुर: छत्तीसगढ़ महतारी (Chhattisgarh Mahtari) को छत्तीसगढ़ राज्य की जननी और देवी माँ माना जाता है. लेकिन राजधानी रायपुर से छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान करने की खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की (Chhattisgarh Mahtari Murti Todfod) गई है. इस घटना से बवाल मच गया है. 

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़

घटना राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक (VIP Chowk) की है. वीआईपी चौक में राम मंदिर के पास छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति है. शनिवार की रात यह घटना हुई है. अज्ञात लोगों ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की. प्रतिमा दिवार में लगी हुई थी. जिसे जबरन निकालने की कोशिश की गयी. जिससे प्रतिमा टूट गयी. 

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन 

छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद बवाल मच गया है. इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ता वीआईपी चौक में विरोध प्रदर्शन कर हैं. उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस की टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे है. 

पुलिस की टीम और वरिष्ठ अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसकी जाँच की जा रही है. आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जायेगा. 

छत्तीसगढ़ की जननी है छत्तीसगढ़ महतारी

छत्तीसगढ़ महतारी (Chhattisgarh Mahatari) को छत्तीसगढ़ राज्य की जननी और देवी माँ माना जाता है. छत्तीसगढ़ महतारी राज्य में छत्तीसगढ़ियावाद की प्रमुख निशानी है. छत्तीसगढ़ के लोग छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा करते है और अपना गौरव मानते हैं. ये देश का इकलौता प्रदेश है, जहां छत्तीसगढ़ यानी राज्य को महतारी मानकर उसकी पूजा की जाती ह. 

Tags:    

Similar News