CG News: छत्तीसगढ़ में 19.65 करोड़ का GST स्कैम! अंकित सिंह गिरफ्तार, 18 बोगस कंपनियों से मिलकर लूटा सरकारी खजाना
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महावीर मोल्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (GSTIN-22AADCM5764F1ZM) के डायरेक्टर अंकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महावीर मोल्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (GSTIN-22AADCM5764F1ZM) के डायरेक्टर अंकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 18 फर्जी व्यवसायियों से खरीदी दिखाकर वर्ष 2024-25 और 2025-26 में करीब 19.65 करोड़ रुपये का अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) फ्रॉड किया है।
कैसे किया फ्रॉड?
जांच में पता चला कि अंकित सिंह ने फर्जी बिल और चालानों के आधार पर न सिर्फ गलत ITC (Input Tax Credit) क्लेम किया, बल्कि इसे दूसरे कारोबारियों को पास ऑन कर राजस्व को भारी नुकसान पहुँचाया। आरोपी महावीर मोल्ड्स इंडिया प्रा. लि. के साथ-साथ जय बजरंग लोहा प्रा. लि. और श्री पशुपतिनाथ लोहा एंड स्टील ट्रेडर्स प्रा. लि. को भी चला रहा था। इन कंपनियों में टैक्स लायबिलिटी को एडजस्टमेंट करने के लिए भी अपात्र ITC का इस्तेमाल किया गया।
गिरफ्तारी के बाद अंकित सिंह को रायपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
राज्य जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया कि आरोपी ने नॉन एक्सिस्टेंट कम्पनीज के नाम पर पंजीकरण कराया और वस्तुओं की असली सप्लाई किए बिना ही करोड़ों रुपये का ITC क्लेम किया। इन फर्जी क्रेडिट्स को आगे अन्य कारोबारियों को पास ऑन करके सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया।
राज्य सरकार के अंडर जीएसटी विभाग लगातार ऐसे मामलों की जांच कर रहा है। विभाग का कहना है कि फर्जी पंजीकरण और बोगस बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
20 अगस्त को हुई कार्रवाई में विभाग ने तीन कारोबारी कंपनियों की धोखाधड़ी का खुलासा किया और अंकित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह मामला छत्तीसगढ़ में अब तक की बड़ी GST फ्रॉड कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है। विभाग की सख्ती से साफ है कि आने वाले समय में फर्जी ITC क्लेम करने वाले कारोबारियों पर और कड़ी कार्रवाई होगी।