CG Weather Update: भीषण गर्मी के बीच राहत की फुहारें, छत्तीसगढ़ में तीन दिन आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ इन दिनों तेज गर्मी से परेशान है. राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिले पिछले कुछ दिनों से 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक झुलस रहे हैं. गर्म हवाओं और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक राज्य के 17 जिलों में तेज़ आंधी, गरज-चमक, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं(CG Weather Update) कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.

Update: 2025-04-26 05:49 GMT
भीषण गर्मी के बीच राहत की फुहारें, छत्तीसगढ़ में तीन दिन आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट
  • whatsapp icon

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ इन दिनों तेज गर्मी से परेशान है. राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिले पिछले कुछ दिनों से 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक झुलस रहे हैं. गर्म हवाओं और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. लेकिन अब मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है.आइये जानते हैं(CG Weather Update) कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.

बता दें कि मौसम विभाग ने 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक राज्य के 17 जिलों में तेज़ आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.

राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, धमतरी, बालोद, कांकेर, नारायणपुर, गरियाबंद, जांजगीर, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर समेत अन्य जिलों में इसका खासा असर देखने को मिलेगा. इस बदले मौसम के कारण प्रदेश के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

ट्रफ लाइन बनी बदलाव की वजह

मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव ट्रफ सिस्टम के कारण हो रहा है. यह ट्रफ उत्तर भारत से होते हुए मध्य भारत और ओडिशा की ओर बढ़ा है, जिससे छत्तीसगढ़ में नमी का स्तर बढ़ा है. इससे गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की सम्भावना बनी हैं. कुछ दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया था. अब इस बदलाव से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

रायपुर में गर्मी का कहर

राजधानी रायपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 4 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान भी 29.2 डिग्री रहा, जिससे रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. लू जैसे हालात बने हुए हैं, और दोपहर में सड़कें सुनसान नजर आती हैं. हालांकि शुक्रवार शाम को हल्के बादल छाए और हवा में थोड़ी नमी आई, जिससे लोगों ने कुछ राहत महसूस की.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार और रविवार को राजधानी में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. जिन जिलों में आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, वहां किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे खुले आसमान के नीचे काम न करें. आंधी के समय बिजली गिरने का खतरा भी होता है, इसलिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को बाहर जाने से रोका जा रहा है.

अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. 26 अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 27 अप्रैल को तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. वहीं, 28 अप्रैल को मौसम सामान्य होने लगेगा लेकिन कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बौछारें जारी रहेंगी.

इस दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. खासतौर पर 27 और 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और वातावरण में ठंडक आएगी.

पिछले हफ्ते से जारी है गर्मी का कहर

राज्य में पिछले सात दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है. 22 अप्रैल को राजधानी रायपुर में तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन था. इसके बाद भी 43 डिग्री से ऊपर तापमान बना रहा. रात का तापमान भी 27 से 29 डिग्री के बीच रहा, जिससे लोग रात में भी पंखे और कूलर के बावजूद सो नहीं पा रहे थे.

23 और 24 अप्रैल को हल्की गिरावट के बाद तापमान फिर बढ़ा और शुक्रवार को एक बार फिर 43.8 डिग्री तक पहुंच गया. धूप इतनी तेज थी कि दोपहर के वक्त सड़कें और बाज़ार लगभग खाली हो गए थे. गर्म हवाएं और उमस ने लोगों को घरों में कैद कर दिया था.

उमस और लू से लोग बेहाल

गर्मी के साथ उमस ने भी लोगों को काफी परेशान किया है. राजधानी के निवासी बता रहे हैं कि दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लू चलने से सिर दर्द, चक्कर और घबराहट जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं. सरकारी अस्पतालों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है. डॉक्टरों ने लोगों को बाहर निकलने पर छाता, टोपी और पानी की बोतल साथ रखने की सलाह दी है.

Tags:    

Similar News