CG Teacher News: T संवर्ग प्रिंसिपल पदोन्नति: DPI का JD के नाम पत्र से मची हलचल, देखें DPI ने प्रमोशन से वंचित लेक्चरर्स के बारे में क्या मांगी है जानकारी

CG Teacher News: T संवर्ग के 1335 लेक्चरर्स के प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति के लिए काउंसलिंग के बाद पदस्थापना आदेश जारी कर दिया है। डीपीआई को ऐसे लेक्चरर्स का अभ्यावेदन मिल रहा है जो प्रमोशन का दावा कर रहे हैं, पर उनका नाम सूची में नहीं है।

Update: 2025-09-18 08:34 GMT

shikshak news

CG Teacher News: रायपुर। टी संवर्ग के लेक्चरर्स का प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीआई ने दो तरह के नियम बनाए थे। काउंसलिंग के जरिए पदस्थापना आदेश जारी करने के साथ ही जो लेक्चरर्स प्रभारी प्रिंसिपल के पद पर काबिज हैं उनको उसी स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदोन्नति दे दी गई है। इसे लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध भी दर्ज कराया था। पदस्थापना आदेश के बाद अब ऐसे लेक्चरर्स जिनका नाम सूची से छूट गया है, प्राचार्य के पद पर पदोन्नति का दावा करते हुए डीपीआई को अभ्यावेदन पेश किया है।



प्रिंसिपल के पद पर दावा करते हुए अभ्यावेदन पेश करने वाले लेक्चरर्स के संबंध में डीपीआई ने प्रदेशभर के जेडी और डीईओ को पत्र लिखकर इन लेक्चरर्स की पूरी जानकारी मांगी है। इसमें चार साल का गोपनीय प्रतिवेदन भी पेश करने कहा है। डीपीआई के पत्र के बाद शिक्षा विभाग में एक बार फिर हलचल मच गई है।

डीपीआई ने प्रदेशभर के जेडी को लिखे पत्र में साफ किया है कि विभिन्न माध्यमों से व्याख्याता टी संवर्ग पद पर पदोन्नति से वंचित शिक्षकों के अभ्यावेदन प्राप्त हुये हैं। आपके संभाग से संबंधित व्याख्याता टी संवर्ग की पदोन्नति से वंचित शिक्षकों के पदोन्नति के संबंध में निम्न बिंदुओं पर प्रस्ताव का परीक्षण करते हुये वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक का गोपनीय प्रतिवेदन के आधार पर मतांकन एवं अचल संपत्ति का विवरण संलग्न प्रपत्र में 18 सितंबर 2025 को 04.00 बजे के पूर्व संचालनालय में उपलब्ध कराने की बात कही गई है। डीपीआई ने जेडी को लिखे पत्र में एक अप्रैल 2023 की वरिष्ठता सूची में विषयवार लेक्चरर्स की सूची भी जारी की है जिसे पदोन्नत किया गया था।

इस फार्मेट में देनी है जानकारी

पदोन्नति आदेश में विषयवार अंतिम पदोन्नत व्याख्याता, व्याख्याता एलबी के वरिष्ठता क्रमांक के अंतर्गत हो।

ऐसे शिक्षक जिनका नाम किसी कारणवश वरिष्ठता सूची में अंकित नहीं है तथा इनसे कनिष्ठ शिक्षक की पदोन्नति हो चुकी है तो इनकी जानकारी पृथक से प्रेषित करें।

अंतिम पदोन्नत व्याख्याता का वरिष्ठता क्रमांक

हिन्दी 347

अंग्रेजी 372

संस्कृत 372

गणित 237

जीवविज्ञान 234

रसायन 00

भौतिक 00

राजनीति शास्त्र 337

इतिहास 338

अर्थशास्त्र 333

भूगोल 241

वाणिज्य 00

अंतिम पदोन्नत व्याख्याता एलबी का वरिष्ठता क्रमांक

हिन्दी 3913

अंग्रेजी 4014

संस्कृत 932

गणित 9213

जीवविज्ञान 914

रसायन 4292

भौतिक 13434

राजनीति शास्त्र 2679

इतिहास 3041

अर्थशास्त्र 4041

भूगोल 8133

वाणिज्य 9734

Tags:    

Similar News