CG Teacher News: परीक्षा के दिन शिक्षक गायब, स्कूल में इंतजार करते रह गए विद्यार्थी, परिजनों ने VIDEO बनाकर किया वायरल
CG Teacher News: त्रैमासिक परीक्षा के दिन शिक्षक स्कूल ही नहीं पहुंचे। जिसके चलते विद्यार्थी शिक्षकों का इंतजार करते रहे और परीक्षा शुरू नहीं हो पाई। परिजनों ने स्कूल पहुंचकर वीडियो बनाकर इसे वायरल किया है।
CG Teacher News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है कभी यहां शराबी शिक्षकों का मामला सामने आता है तो कभी यहां के शिक्षकों के शिक्षा का स्तर सामने आता है जिसमें शिक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाए तो कभी यहां छेड़छाड़ करने वाले और बच्चों से मारपीट करने वाले शिक्षकों के खिलाफ अपराध दर्ज हो जाता है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें त्रैमासिक परीक्षा के दिन स्कूल में शिक्षक ही नहीं पहुंचे और बच्चे इंतजार करते रहे।
पूरा मामला बलरामपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लेफ़री का है। आज से स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा शुरू हुई पर परीक्षा के पहले ही दिन स्कूल से शिक्षक गायब हो गए। 11:00 से बच्चों की परीक्षा शुरू होनी थी पर शिक्षक 12:00 तक स्कूल ही नहीं पहुंचे। पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचकर शिक्षकों का इंतजार करते रहे पर शिक्षक स्कूल नहीं आए।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं। दोनों शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे जिसके चलते 11:00 बजे से शुरू होने वाली त्रैमासिक परीक्षा शुरू ही नहीं हो पाई। शिक्षकों के नहीं आने से बच्चों को प्रश्न पत्र ही आवंटित नहीं हो पाया और परीक्षा नहीं हो पाई छात्र-छात्राएं स्कूल में बैठे शिक्षकों का इंतजार करते हुए परेशान होते रहे। वही विद्यार्थियों के परिजनों को जानकारी लगने पर उन्होंने स्कूल जाकर वीडियो बनाया जिसमें स्पष्ट है कि बिना शिक्षा बिना किसी सुपरविजन के बच्चे स्कूल में बैठे हैं। इस मामले में शिक्षकों के साथ ही शिक्षा का विभाग की लापरवाही भी देखी जा सकती है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों की लापरवाही की वजह से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। जब परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण समय में शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे तो फिर बाकी समय में बच्चों को कैसे शिक्षक पढ़ाते होंगे यह समझा जा सकता है। उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि बलरामपुर जिले में लगातार शिक्षा व्यवस्था के बेपटरी होने की खबर आते रहती है। यहां लापरवाही और स्कूल में शराब पीकर आने के चलते तथा बच्चों से मारपीट पर कई शिक्षक निलंबित हो चुके हैं। पिछले दिनों गणवेश वितरण में लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा मंत्री ने निलंबित कर दिया था। बावजूद इसके कोई असर इस जिले में शिक्षा व्यवस्था पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है।