CG Teacher News: छत्तीसगढ़ के स्कूल का ये हाल: बीमार ससुर की जगह पढ़ा रहा शराबी दामाद

CG Teacher News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी के रूप में प्रसिद्धी पाने वाले बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक में एक स्कूल ऐसा भी है जहां बेगारी प्रथा चल रही है। दरअसल पूर्णकालिक शिक्षक लकवाग्रस्त है। उनकी जगह उनके दामाद तीन साल से स्कूल में बतौर शिक्षक पढ़ा रहे हैं। बात यहां तक रहती तो भी ठीक ही थी। चिंता की बात ये कि दामाद शराबी है,और शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है। बेटियों की सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़ा हो रहा है।

Update: 2025-09-07 07:52 GMT

CG Teacher News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में गजब का झोल है। यह गोरखधंधा बीते तीन साल से चल रहा है। पूर्णकालिक शिक्षक लकवा से पीड़ित है। उनकी जगह दामाद स्कूल में बच्चों को पढ़ाई करा रहा है। दामाद शराबी है और शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और ऐसी ही हालत में बच्चों की पढ़ाई कराता है। अंदाजा तो आपने लगा ही लिया होगा कि शराबी शिक्षक की मौजूदगी में पढ़ाई का स्तर क्या होगा। बच्चे किस तरह पढ़ाई करते होंगे।

कोटा ब्लाक के बेलगहना इलाके के आमागार प्राइमरी स्कूल में यह गोरखधंधा बीते तीन साल से चले आ रहा है। शिक्षक शंकर सिंह कंवर बीते तीन साल से लकवा से पीड़ित है। उनकी जगह उनका दामाद स्कूल जाता है और बच्चों की पढ़ाई कराता है। दामाद शराब के नशे में स्कूल जाता है। ग्रामीण इस बात की शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे हैं। इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर रही है। शिक्षक के बीमार पड़ने की

वजह दामाद स्कूल तो जाता है, शराब के नशे में स्कूल पहुंचने के कारण बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बीईओ से इस बात की शिकायत दर्ज कराई है और स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति की मांग की है। बीईओ ने ग्रामीणों को जांच के साथ ही शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News