CG Teacher News: अंधकार में बच्चों का भविष्य, इस स्कूल में Wensday यानी गुरुवार, टीचर बच्चों को सीखा रहे अंग्रेजी के गलत स्पेलिंग

CG Teacher News: उत्तर छत्तीसगढ़ में एक ऐसा भी स्कूल है जहां के बच्चों का भगवान ही मालिक है। बच्चों को यहां के टीचर अंग्रेजी के गलत स्पेलिंग पढ़ा और सीखा रहे हैं। जरा सोचिए गलत अंग्रेजी जानने और पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य क्या होगा। नींव ही जब कमजोर हो तो फिर आगे बच्चों का करियर कैसे होगा सहज रूप में कल्पना कर सकते हैं। एक शिक्षक बच्चों को गलत अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं और ऐसा ही सीखा भी रहे हैं।

Update: 2025-11-16 07:35 GMT

CG Teacher News: बलरामपुर। बलरामपुर जिले में कोगवार प्राइमरी स्कूल है। यहां के स्कूल के अध्ययन अध्यापन व्यवस्था कैसी चल रही है, अंग्रेजी की पढ़ाई कराने वाले शिक्षक के अंग्रेजी के सामान्य ज्ञान को देखकर समझा जा सकता है। सरकारी स्कूल के इस सरकारी मास्टर को सप्ताह के दिनों के अंग्रेजी नाम नहीं पता, कान और आंख जैसे शब्दों के अंग्रेजी की स्पेलिंग नहीं आती। अचरज की बात ये कि बच्चों को टीचर ऐसे ही गलत सबक पढ़ा रहे हैं। स्पेलिंग गलत लिख रहे हैं और बच्चों को कॉपी में ऐसे ही लिखा रहे हैं और पढ़ाई भी कुछ इसी तरह करा रहे हैं।

टीचर ब्लैक बोर्ड में रविवार और गुरुवार की अंग्रेजी के गलत स्पेलिंग लिख रहे हैं। बच्चे उनका नकल कर रहे हैं और ऐसे ही गलत काॅपी मे लिख रहे हैं। कॉपी में लिखने के बाद गलत स्पेलिंग को रट भी रहे हैं। बच्चों को टीचर क्या सीखा रहे हैं यही समझ में नहीं आ रहा है। खुद तो गलत जानकारी रख रहे हैं और बच्चों को भी गलत पढ़ाई करा रहे हैं। ब्लैक बोर्ड पर शिक्षक ने कान की स्पेलिंग लिखी है

EARE, बच्चे इसे ऐसे ही लिख रहे हैं और फिर जोर-जोर से रट भी रहे हैं। टीचर ने नाक की स्पेलिंग लिखी है NOGE, बच्चे भी कॉपी में ऐसे ही लिख रहे हैं।

रविवार और गुरुवार की नहीं आती स्पेलिंग

टीचर ने दिन के नाम भी ब्लैक बोर्ड पर गलत लिखा है। ये है संडे की स्पेलिंग Sanday' और ये है वेंसडे की स्पेलिंग Wednesday, आंख की स्पेलिंग देखिए Iey' बच्चों को अंग्रेजी की पढ़ाई कराने वाला सहायक शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

टीचर की पढ़ाई के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News