CG School Education Scam: अनुकंपा नियुक्ति घोटाले में 3 अफसरों समेत नौकरी हथियाए 11 अपात्र लोगों के खिलाफ EOW और DPI ने क्या मांगी है जानकारी, देखिए EOW, DPI का लेटर

CG School Education Scam: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए अनुकंपा नियुक्ति घोटाले में अब ईओडब्लू ने एफआईआर दर्ज कर जांच की तैयारी शुरू कर दी है। ईओडब्लू ने स्कूल शिक्षा विभाग से तीन अफसरों और एक बाबू के खिलाफ डिटेल जानकारी मांगी है।

Update: 2024-05-03 10:07 GMT

CG School Education Scam: रायपुर, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए चर्चित अनुकंपा नियुक्ति घोटाले मे अब नया मोड़ आया है। ईओडब्लू ने 31 अक्टूबर 2023 को स्कूल शिक्षा विभाग को कार्रवाई के संबंध में लेटर लिखा था। उस पर स्कूल शिक्षा विभाग अब हरकत में आ गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों ने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारियों और क्लर्क के खिलाफ जांच का डिटेल मांगा है। घोटाले के दौरान इनमें से एक डीईओ थे मगर बाद में वे बिलासपुर के जेडी भी रहे। ईओडब्लू उन 11 लोगों के खिलाफ भी जांच करेगा, जो अपात्र होने के बाद भी ऐन-केन-प्रकारेण नौकरी हथियाने में कामयाब रहे। देखिए ईओडब्लू, स्कूल शिक्षा और डीपीआई का तीनों लेटर...













 


 


 


 


 


 


Tags:    

Similar News