CG Rajnandgaon News: डोंगरगढ़ मेला में बिछड़े परिजन पुलिस ने 41 बिछड़े श्रद्धालुओं को मिलाया
CG Rajnandgaon News: डोंगरगढ़ मेले में बिछड़े 41 श्रद्धालुओं को पुलिस ने उनके परिजनों से मिलवाया है। बिछड़े लोगों में 25 बच्चे हैं।
CG Rajnandgaon News: राजनांदगांव। क्वांर नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच मेले की भीड़ में कई श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए थे। पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से अब तक 41 लोगों को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है। इनमें 25 बच्चे, सात युवक-युवती और नौ वृद्धजन शामिल हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते चार दिनों में डोंगरगढ़ मेला क्षेत्र से गुम हुए लोगों की खोजबीन में अथक प्रयास किया गया। संचार साधनों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अलग-अलग स्थानों से बिछड़े लोगों को ढूंढकर सुरक्षित उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस संवेदनशील पहल से परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। मेले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षीरपानी स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मंदिर के ऊपर से लेकर नीचे तक के व्यू पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी श्रद्धालु के गुम होने की सूचना मिलते ही मेला कंट्रोल और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया जाता है। मौके पर मौजूद पुलिस बल तुरंत कार्रवाई करते हुए गुमशुदा व्यक्ति को खोज निकालता है।
बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखने पुलिस की अपील
नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर दर्शन के साथ ही मेला घूमने के दौरान कई बार बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भीड़ में परिजनों से बिछड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में राजनांदगांव पुलिस हरसंभव सहयोग कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेले में अपने बच्चों और बुजुर्गों को हमेशा अपने साथ रखें, उनका हाथ पकड़कर चलें और सतर्क रहें। यदि कोई परिजन भीड़ में खो जाता है तो तुरंत क्षीरपानी स्थित पुलिस सहायता केंद्र या नीचे मंदिर कंट्रोल रूम में सूचना दें। पुलिस हर स्थिति में मदद के लिए तत्पर है।