CG Raipur News: सफाई को लेकर महापौर की दो टुक, कहा- सफाई व्यवस्था सुधार कार्य में नहीं बर्दाश्त की जाएगी कोताही
CG Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी को स्वच्छता में टॉप में पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसे लेकर रायपुर की महापौर मीनल चौबे लगातार निरीक्षण करते नजर आतीं है, इसी कड़ी में मीनल चौबे आज रायपुर के जोन 8,9 और 10 पहुंचीं, इस दौरान मीनल चौबे अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज नजर आईं.
CG Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी को स्वच्छता में टॉप में पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसे लेकर रायपुर की महापौर मीनल चौबे लगातार निरीक्षण करते नजर आतीं है, इसी कड़ी में मीनल चौबे आज रायपुर के जोन 8,9 और 10 पहुंचीं, इस दौरान मीनल चौबे अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज नजर आईं, साथ ही सफाई व्यवस्था सुधारने निर्देश दिए. साथ ही महापौर ने जोन 8,9,10 में पार्षदों को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई.
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन न होने पर नाराज
जोन 8 वार्ड 2 के कबीर नगर में सफाई को लेकर लापरावाही बरतने की बात सामने आई, दरअसल यहां 7 दिनों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं किया गया था, साथ ही नालियों की सफाई भी नहीं की गई थी, जिससे महापौर मीनलल चौबे ने फटकार लगाते हुए मुख्य मार्गो, नालों, नालियों की सफाई व्यवस्था सुधारमे, घरों से शत- प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने निर्देश दिए. मीनल चौबे ने कहा है कि रामकी कम्पनी में नगर निगम के 6 वार्डों को देखने वाला मात्र एक सुपर वाइजर है. ऐसे में आधे वार्डों में भी शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य संभव नहीं है.
सफाई को लेकर महापौर के निर्देश
महापौर मीनल चौबे ने स्थानीय पार्षदों, अधिकारियों, रामकी कम्पनी के स्थानीय अधिकारी प्रतिनिधि से समीक्षा के दौरान सफाई व्यवस्था राजधानी के अनुरूप सुधारने वार्ड पार्षदों से चर्चा कर सुझाव लिए और अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैँ.
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि सफाई कार्य उनकी पहली प्राथमिकता है. सभी घरों से प्रतिदिन शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. महापौर ने सभी नियमित और ठेका सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत - प्रतिशत संख्या में निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.
स्वयं फील्ड पर उतरेंगी मीनल चौबे
रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को राजधानी शहर के अनुरूप सुधारने अब नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने वार्ड पार्षदों से सफाई कार्य का वार्डो का प्रतिदिन निरीक्षण करने की अपील की है. महापौर ने कहा है कि वे हर माह वार्ड पार्षदों सहित सफाई को सुधारने वार्डों का निरीक्षण करने स्वयं फील्ड पर उतरेंगी.
महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुधार कार्य में कोई कोताही कदापि सहन नहीं की जाएगी. सफाई करने और कचरा उठाने को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, प्रतिदिन पूरे शहर का कचरा उठना चाहिए. व्यवसायिक क्षेत्रों, बाजारों से कचरा उठाना रामकी कम्पनी की जिम्मेदारी है. यह रामकी कम्पनी की जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं करने पर चार गुना जुर्माना की कार्यवाही का सामना करने राम की कम्पनी तैयार रहे.
कचरा फैलाने वालों पर जुर्माने में सख्ती
महापौर ने बाजारों में कचरा फैलाने वालों पर लगातार जुर्माना करने की कार्रवाई करने के लिए सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है.