CG Police Transfer: एसआई से इंस्पेक्टर प्रमोशनः डीजीपी ने इन सब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन के बाद जारी की पोस्टिंग, देखिए लिस्ट किसे किस जिले में मिली पदस्थपना...

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय ने सब इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बने 27 की पोस्टिंग जारी कर दी है। देखिए सूची...

Update: 2025-08-21 09:07 GMT

CG Police Transfer

CG Police Transfer: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में पदोन्न्त हुए 27 अधिकारियों को पोस्टिंग मिल गई है। अब से थोड़ी देर पहले डीजीपी अरुणदेव गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। नीचे देखिए सूची...


अब से थोड़ी देर पहले डीजीपी अरुणदेव गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा है कि 29 जुलाई 2025 के माध्यम से 27 उप निरीक्षकों के नाम निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची वर्ष 2025 में लाए गए हैं। योग्यता सूची में सम्मिलित 27 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर वेतन मैट्रिक्स-9, 38100-120400 में पदोन्नत कर आगामी आदेश पर्यंत अस्थायी तौर पर वर्तमान पदास्थपना स्थल पर पदस्थ किया जाता है। नवीन पदास्थापना के संबंध में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश में यह भी लिखा है कि अगर संबंधित उपनिरीक्षकों के के खिलाफ कोई जांच, अपराधिक कृत्य या डीई चल रही हो, जो पदोन्नति की प्रक्रिया को बाधित करती है तो संबंधित को आमद न लेते हुए प्रकरण संबंधी दस्तावेज सहित जानकारी प्राथमिकता के आधार पर डीजीपी कार्यालय को यथाशीघ्र उपलब्ध करावें। 

Tags:    

Similar News