CG News: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय ने क्रिकेट में दूसरी बार जीता खिताब, तैराकी में भी रचा इतिहास!

CG News: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय, कथना की क्रिकेट टीम ने 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक शासकीय महाविद्यालय अमनपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से खिताब जीता।

Update: 2026-01-02 12:46 GMT

CG News: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय, कचना ने फिर नई कामयाबी हासिल की है, दरअसल 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक शासकीय महाविद्यालय अभनपुर में अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से खिताब जीता. महाविद्यालय ने फाइनल मैच में विप्र कॉलेज को हराकर 19 ओवर में जीत हासिल की. इस मुकाबले में शशांक नेताम को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला, जबकि कप्तान कृतेश साहू को मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान प्राप्त हुआ.


इसके अलावा, महाविद्यालय के बीपीई छात्र स्वप्निल यादव ने मगलूरू में आयोजित SCH राष्ट्रीय फिन्स तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, जिससे महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ. महाविद्यालय के चेयरमैन सुशील शुक्ला एवं प्राचार्य डॉ. ननता शर्मा ने इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Tags:    

Similar News