CG News: कैश लो काम करो, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, सरपंच ने की कार्रवाई की मांग

CG News: महिला सरपंच जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष की उगाही से परेशान हो गई है। परेशान सरपंच ने रिश्वतखोरी का वीडियो जारी कर कलेक्टर सहित प्रशासनिक अफसरों से अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शंकर तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Update: 2025-08-07 09:56 GMT

CG News

CG News: रायपुर। अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम कोरचाटोला की सरपंच नीलिमा ठाकुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शंकर तिवारी केद्वारा की जा रही उगाही से परेशान हो गई है। हाल ही में जनपद पंचायत कैम्पस में महिला सरपंच ने उपाध्यक्ष शंकर तिवारी को 15 हजार रुपये दी। रिश्वतखोरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

दरअसल यह वीडियो सरपंच ने ही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष की उगाही और वसूली से परेशान होकर बनवाई। वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। इसी वीडियो को साक्ष्य के रूप में पेश करते हुए आला अफसरों से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम कोरचाटोला सरपंच नीलिमा ठाकुर ने जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर, एसपी ,जिला पंचायत सीईओ , जिला पंचायत अध्यक्ष से की है। आदिवासी महिला सरपंच ने शिकायत मे कहा है कि अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शंकर तिवारी बीते कई दिनों से 70 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। उपाध्यक्ष के द्वारा फिर से तत्काल 40 हजार की मांग करने पर 4 अगस्त सोमवार को जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी परिसर में बुलाकर 15 हजार कैश दी हूं। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का उगाही का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में सियासी सरगर्मी भी उसी अंदाज में बढ़ने लगी है। उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में लाबिंग की चर्चा भी होने लगी है।

Tags:    

Similar News