CG News: DSP परिवार का सामाजिक बहिष्कार: अंतरजातीय विवाह करने की मिली सजा
CG News: दूसरे समाज की लड़की से शादी करने पर DSP के परिवार का समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक बहिष्कार करते हुए बायकाट कर दिया है। परिजनों को शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है। इसके अलावा परिवार के कार्यक्रमों में समाज के लोग शामिल नहीं हो रहे हैं। प्रताड़ना से तंग आकर डीएसपी ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाईहै।
CG News: बिलासपुर। दूसरे समाज की लड़की से शादी करने पर डीएसपी के परिवार का समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक बहिष्कार करते हुए बायकाट कर दिया है। कानून के रखवाले को जब खुद सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा तो उन्होंने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर जांच में लिया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
बिलासपुर के सकरी में आसमां सिटी निवासी मैखेलेंद्र प्रताप सिंह पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में सरगुजा संभाग में उनकी पदस्थापना है। उनके गृह ग्राम कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना मानिकपुर में है। उन्होंने अंतरजातीय विवाह किया है। उनके दूसरे समाज में की लड़की से शादी करने से उनके समाज के लोग नाराज हैं। इसके चलते उन्होंने गांव में रहने वाले डीएसपी के भाई बहन को समाज से बहिष्कृत कर दिया है।
सामाजिक बहिष्कार के लिए बाकायदा बैठक ली गई और डीएसपी के परिवार को समाज से बहिष्कृत किया गया। समाज के लोगों के द्वारा डीएसपी के रिश्तेदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ना तो डीएसपी के परिवार में होने वाले शादी व अन्य कार्यक्रम में कोई समाज से शामिल होता है और न उन्हें कोई अपने यहां न्योता देता है। उनके रिश्तेदारों को समाज के दूसरे कार्यक्रमों में जाने पर अंदर घुसने से मना ही कर दी जाती है। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर परिजनों ने इसकी जानकारी डीएसपी सिंह को दी।
डीएसपी मैखेलेंद्र प्रताप सिंह ने कोटा थाना पहुंचकर प्रताड़ित करने वाले समाज के लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है। पुलिस ने डीएसपी की रिपोर्ट पर वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल एवं अन्य के विरुद्ध बीएनएस की धारा 7,2,296,3,5,351,2 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।