CG News: सीएम विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, उड़ान भरने से पहले ही हुआ खराब

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जहाँ देर रात एयर इंडिया के फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण गेट लॉक होने की घटना सामने आयी थी. वहीँ, अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की खबर आमने आयी है.

Update: 2025-08-11 07:28 GMT

CM Vishnudeo Sai news

CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जहाँ देर रात एयर इंडिया के फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण गेट लॉक होने की घटना सामने आयी थी. वहीँ, अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की खबर आमने आयी है. उड़ान भरने से पहले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है. 

जानकारी के मुताबिक़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यंक्रम के लिए निकल रहे थे. वो हेलीकॉप्टर में सवार हो गए थे. जैसे पायलट ने उड़ान भरने की तैयारी की हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा था. काफी कोशिश के बाद भी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया. जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेलीकॉप्टर से उतर गए.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वेटिंग रूम में इंतजार कर रहे हैं. उनके साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद हैं. दूसरी तरफ तकनीकी टीम जांच कर रही है. जल्द ही इसे ठीक कर लिया जायेगा. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में खराबी के चलते उन्हें कार्यक्रम में देरी हो सकती है. 

Tags:    

Similar News