CG News: चोरी की जांच करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, एक आरक्षक की हालत गंभीर, दूसरा लापता

कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र के एक गांव से बड़ी खबर सामने आई है। चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जवान किसी तरह जान बचाकर भागे। एक जवान बेहोशी की हालत में मिला है। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच गई है।

Update: 2025-06-29 13:37 GMT

CG News

कोरबा। चोरी के मामले में जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर हमला बोल दिया। ग्रामीणों द्वारा अचानक किए गए हमले से अवाक पुलिस टीम जान बचाकर भागी। इस घटना के बाद एक आरक्षक भागते हुए लापता हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी थाना पहुंच गए हैं और थाने से पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं। घटना बांगो थाना क्षेत्र की है।

बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम बगबुडा में चोरी के मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम पहुंची थी। टीम में आरक्षक गजेन्द्र बिघावर,अनिल पोर्ते और अभिषेक पांडे थे। पुलिस कर्मी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से चोरी के संबंध में पूछताछ कर ही रहे थे कि इसी बीच ग्रामीणों ने एक राय होकर पुलिस कर्मियों से विवाद करते हुए हमला कर दिया। अचानक हमले से पुलिस जवान कुछ समझ नहीं पाए और मौके से भागने लगे। किसी तरह दो आरक्षक जान बचाकर भागे वहीं एक आरक्षक भागते हुए कहीं लापता हो गया है।

लापता होने वाले आरक्षक का नाम अनिल पोर्ते है। हमलावार भीड़ से जान बचाकर भागे दोनों आरक्षक सीधे थाने पहुंचे व घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के तत्काल बाद बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम की तलाश में पुलिस आरक्षक बेहोशी की हालत में मिल गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसके होश में आने पर उसका बयान लिया जाएगा।

ग्रामीणों के हमले से दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं। बांगो थाने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने घायल जवानों से घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार बगबुडा गांव के ग्रामीण झगड़ालू किस्म के हैं। पुलिस से पहले उन्होंने अवैध शराब की कार्यवाही करने पहुंचे आबकारी विभाग की टीम पर भी हमला कर दिया था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर शिनाख्त के बाद हमलावर ग्रामीणों की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है

Tags:    

Similar News