CG News: छत्तीसगढ़ में दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल

CG News: छत्तीसगढ़ में दीपावली की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया जहां बलरामपुर जिले में यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे में कई यात्री घायल.

Update: 2025-10-20 07:01 GMT

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से सोमवार की सुबह एक बुरी खबर सामने आई, जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

पूरा मामला बलरामपुर जिले के दौरा चौकी क्षेत्र में हुआ, मिली जानकारी के मुताबिक बस रायगढ़ से यत्रियों को लेकर झारखंड की ओर जा रही थी इसी दौरान दौरा चौकी क्षेत्र में कदौरा मिशन स्कूलल के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई बस ड्राइवर ने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा, जिससे बस पलट कर सड़क के किनारे खेत में जा गिरी.



 


कई यात्री हुए घायल

जैसे ही बस पलटी यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, चीख पुकार सुन कर घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सुचना देकर बचाव कार्य शुरू किया, बताया जा रहा है कि बस सवार लगभग 6-7 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी यात्रियों का इलाज जारी है.

Tags:    

Similar News