CG News: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में बड़ी लापरवाही, ड्यूटी में तैनात जवान के खाने में निकला "जिंदा कीड़ा", डीएफओ ने दिया ये तर्क
CG News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में छत्तीसगढ़ वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहाँ ड्यूटी पर तैनात जवान को परोसे गए खाने में जिंदा कीड़ा निकला.
CG News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में छत्तीसगढ़ वनरक्षक(Chhattisgarh Forest Guard) की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहाँ ड्यूटी पर तैनात जवान को परोसे गए खाने में जिंदा कीड़ा निकला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
वीडियो
दरअसल, छत्तीसगढ़ वन रक्षक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. परीक्षा का आयोजन बिलासपुर बहतराई स्टेडियम में किया गया है. बहतराई स्टेडियम में आयोजित परीक्षा में व्यवस्था बनाये रखने के लिए जवानों की तैनाती की गई है. ड्यूटी के दौरान जवानो के लिए खाने की व्यवस्था की गयी थी. जब जवानो को को खाना दिया गया तो एक जवान के थाली देखकर सभी के होश उड़ गए.
एक जवान के खाने में जिन्दा कीड़ा निकला. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. खाने में जिंदा कीड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कीड़े को साफ़ देखा जा सकता है. वहीँ अब गुणवत्ताहीन और कीड़ायुक्त खाना खाने के बाद जवान व शामिल उम्मीदवार खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.
डीएफओ ने क्या कहा
खाने में कीड़े मिलने की घटना पर डीएफओ सत्यदेव शर्मा का कहना है कि भोजन में सफाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा है. भोजन में इल्ली मिली है. माना जा रहा है कि सलाद के साथ यह इल्ली भोजन की थाली तक पहुंच गई है.
बता दें, वन विभाग के बिलासपुर सर्किल के पांच डिवीजनों में वन रक्षकों के कुल 134 पद पर भर्ती होनी है. इसके लिए 52 हजार से ज्यादा लोगों ने फार्म जमा कराया था। इनमें से हर दिन 2500 लोगों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन आने वालों की संख्या कम है. पिछले 11 दिन में वन विभाग ने 27500 लोगों को बुलवाया उनमें से मात्र 7918 लोगों ने ही शारीरिक परीक्षा दी है.