CG News: आज सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी भारतीय जनऔषधि केन्द्र का करेंगे लोकार्पण

CG News: आज सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर स्टेशन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र का लोकार्पण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.

Update: 2024-11-13 02:59 GMT

CG News: बिलासपुर। 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर स्टेशन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र का लोकार्पण सुबह 10.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य और जन कल्याण के. लिए भारतीय रेलवे ने स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) स्थापित करने का निर्णय लिया है। जिसे लाइसेंस धारियों द्वारा संचालित किया जाएगा। यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे अपने स्टेशनों पर लगातार सुविधाओं का उन्नयन कर रही है।

रेलवे स्टेशनों पर पीएमबीजेके स्थापित करने का उद्देश्य सभी को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जन औषधि उत्पाद उपलब्ध कराना है। इसके माध्यम से रेलवे भारत सरकार के मिशन को बढ़ावा दे रही है। पायलट प्रोजेक्ट के लिए 50 स्टेशनों की पहचान की गई है। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के जांजगीर-नैला व पेंड्रारोड स्टेशन शामिल है।

ज्यादा से ज्यादा यात्रियों के स्टाल तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्टाल (आउटलेट) सर्कुलेटिंग एरिया के सुविधाजनक स्थानों पर बनाए जाएंगे। इन दोनों स्टेशनों में स्टालों का आबंटन ई-नीलामी की प्रक्रिया रेलवे के निविदा पोर्टल आइआरइपीएस के माध्यम से की गई है.

ये योग्यता जरूरी

लाइसेंसधारियों के पास बी फार्मा की डिग्री होना अनिवार्य है या फिर वह बी फार्मा डिग्रीधारी को नौकरी पर भी रख सकता है। इसके साथ ही दवाओं के भंडारण के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना में निहित सभी वैधानिक आवश्यकताओं का पालन करना होगा।

Tags:    

Similar News