CG News: आदया श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया, जीता 'जूनियर मिस इंडिया मिस कॉन्फिडेंट' का खिताब

CG News: बिलासपुर की प्रतिभाशाली बालिका आदया श्रीवास्तव ने जयपुर के पाँच सितारा होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित प्रतिष्ठित जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'जूनियर मिस इंडिया मिस कॉन्फिडेंट का खिताब अपने नाम किया।

Update: 2026-01-14 12:25 GMT

CG News: बिलासपुर की प्रतिभाशाली बालिका आदया श्रीवास्तव ने जयपुर के पाँच सितारा होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित प्रतिष्ठित जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'जूनियर मिस इंडिया मिस कॉन्फिडेंट का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

इस भव्य प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अपने वर्ग में आदया ने उत्कृष्ट वाक्-कौशल, नृत्य की भाव-भंगिमा, आत्मविश्वास तथा फैशन शो के रैंप वॉक के माध्यम से निर्णायकों एवं दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी सशक्त प्रस्तुति और आत्मविश्वास ने उन्हें यह प्रतिष्ठित बिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



बिताब जीतने पर आदया को ब्यूटी क्वीन क्राउन, सैश, प्रमाण-पत्र एवं गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया गया। तीन दिनों तक चले इस मध्य आयोजन में बोलीवुड अभिनेत्री रीया अरोडा, लोकप्रिय टीवी सीरियल क्रिमिनल जस्टिस के निर्देशक निर्माता मनीष सिंह, फैशन जगत की प्रतिष्ठित हस्ती उन्नति सिंह, टीवी धारावाहिक अभिनेता जयदीप, बोलीवुड कोरियोग्राफर यतिन गांधी, मॉडल सेफाली सूद, प्रसिद्ध कवि आलोक श्रीवास्तव सहित अनेक जाते माने निर्णायकगण उपस्थित रहे। इसके अलावा राजस्थान के कई गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में दर्शको की भी उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता के अंतिम चरण में देश के 25 प्रमुख शहरों से चयनित प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जिनमें से विजेताओं का चयन किया गया। इस राष्ट्रीय मंच पर आदया का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा और उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।

अपनी सफलता पर आदया ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के पीछे उन्हें अपने स्वर्गीय दादा-दादी, नाना-नानी, मामा-मामी तया माता-पिता का निरंतर आशीर्वाद और सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि कल्चरल राउंड में उन्होंने रायगढ़ घराने की कथक नृत्य शैली की प्रस्तुति दी, जबकि फैशन राउंड में उन्होंने प्रसिद्ध डिजाइनर रीमा माखीजा द्वारा डिज़ाइन की गई पोशाक में रैंप वॉक किया। आराध्या को फाइनल राउंड के लिए मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी नयोनिता लोध ने प्रशिक्षित किया था। आदया ने भविष्य में सीनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की भी इच्छा व्यक्त की।

आदया, रायगढ़ घराने की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना वासती वैष्णव की शिष्या है और उनके मार्गदर्शन में अपनी शास्त्रीय नृत्य कला को निरतर निखार रही है।

उल्लेखनीय है कि आदया वास्तव, क्रांति नगर बिलासपुर निवासी, डीपीएस स्कूल, बिलासपुर की कक्षा सातवी की छात्रा है। वे पूर्व क्रिकेटर आलोक वास्तव, जो वर्तमान में CMPDI में विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन एवं प्रशासन) के पद पर कार्यरत है, तथा आँचल श्रीवास्तव की पुत्री हैं। पुत्री की इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर माता-पिता ने गये और प्रसन्नता व्यक्त की है।

Tags:    

Similar News