CG Naxalite encounter: 25 नक्सलियों का एनकाउंटर, जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, बड़े कैडर के मारे जाने की सूचना...

CG Naxalite encounter:छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और जवानों के बीच रुक रुककर मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने 25 से ज्यादा माओवादियों को मार गिराया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

Update: 2025-05-21 06:22 GMT

CG Naxalite encounter: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में 25 से ज्यादा नक्सली मारे गये है। इनमें बड़े कैडर के माओवादी भी शामिल है। फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है।

दरअसल, नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर के माओवादियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के सुरक्षाबल अबूझमाड़ में ऑपरेशन के लिए निकले थे। आज सुबह जवानों को जंगल में आते देख माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों को करारा जवाब दिया। दोनों तरफ से रूक-रूककर फायरिंग हो रही है।

बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 25 से ज्यादा माओवादी मारे गये है। मारे गये माओवादियों में बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल है। जवानों ने मौके से एके-47 सहित कई हाईटेक हथियार बरामद किये है।

फिलहाल मारे गए माओवादियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी जाएगी।

Tags:    

Similar News