CG Naxal News: माओवादियों का सबसे बड़ा लीडर मारा गया, PM मोदी से लेकर अमित शाह तक का बधाई ट्वीट, साल 2025 के 141 दिनों में 180 नक्सली किए गए ढेर
CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है। सुरक्षा बलों ने आज एक बड़ी मुठभेड़ में जिन 27 नक्सलियों को मार गिराया, उनमें माओवादियों का जनरल सिकरेट्री बसव राजू शामिल है। इससे पहले इसी महीने कर्रेगुटा में चले लंबे ऑपरेशन में फोर्स ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इस साल 141 दिनों में 180 नक्सली मार गिराए गए हैं।
Naxal
CG Naxal News: रायपुर। देश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग से नक्सलियों के पैर अब उखड़ने लगे हैं। सुरक्षा बलों की आज 27 नक्सलियों के मार गिराए जाने के बाद तो माओवादियों की कमर टूट जाएगी, क्योंकि इसमें उनका जनरल सिकरेट्री बसव राजू भी मारा गया। बसव नक्सलियों का राष्ट्रीय स्तर का पदाधिकारी था। माओवादियों के कुख्यात मास्टरमाइंड में उसकी गिनती होती थी।
इससे पहले कर्रेगुटा की पहाड़ियों में नक्सलियों के ठिकानों के बारे में फोर्स को पुख्ता खुफिया इनपुट्स मिले थे। इसके आधार पर सुरक्षा बलों ने अब तक का सबसे बड़ा आपरेशन चला कर 31 नक्सलियों को मार डाला। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 17 अप्रैल से 8 मई तक कर्रेगुटा में ऑपरेशन चला और फोर्स ने कर्रेगुटा की गुफाओं में स्थित नक्सलियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। फोर्स ने यह भी दावा किया कि इस ऑपरेशन में कुल 214 माओवादी ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए हैं तथा लगभग 400 से अधिक आईईडी, भारी मात्रा में बारुदी सुरंग विस्फोटक सामग्री के साथ ही 10 हज़ार किलोग्राम से अधिक खाने-पीने का सामान भी बरामद किया गया था।
जाहिर है, बस्तर में 80 के दशक के बाद माओवादी सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। 1980 से लेकर 2022 तक लगातार फोर्स को निशाना बनाकर बड़ा नुकसान पहुंचाने वाले नक्सली अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। लोग ताड़मेटला कांड को नहीं भूले हैं, जब सीआरपीएफ के 75 जवान नक्सली हिंसा में शहीद हो गए थे। इसी तरह रानीबोदली में 55, एर्राबोर कांड में 35 जवान शहीद हुए थे। कुल मिलाकर शहीद जवानों की लंबी फेहरिश्त है।
बंदूक के बीच पनपा प्यार, नक्सली ने डाले हथियार!
ज्ञातव्य है, छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2023 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर से नक्सलियों का सफाया करने मार्च 2026 का डेडलाइन तय कर दिया है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद वे खुद तीन बार बस्तर का दौरा कर चुके हैं। सुरक्षा बलों के शिविर में उन्होंने रात्रि विश्राम कर नक्सलियों को बड़ा संदेश दिया था। अमित शाह ने रायपुर में मीडिया को बताया था, साल 2024 में 287 नक्सली मारे गए, एक हज़ार गिरफ़्तार हुए और 837 ने आत्मसमर्पण किया“।
नारायणपुर की घटना के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “नक्सलवाद को ख़त्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि. आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मारा है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू भी शामिल हैं...शाह ने लिखा, “नक्सलवाद के ख़लिफ़ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में ऐसा पहली बार है कि हमारे बलों ने एक महासचिव स्तर के नेता को मारा है. मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ.“ उधर, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय ने भी ट्वीट कर सुरक्षा बलों को बधाई दी है।