CG Naxal News: नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी के शक में धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, लोगों में दहशत

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जहाँ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. तीन नक्सलियों को गिरफ्तार (Sukma Naxal News) किया गया है. दूसरी तरफ नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए दो ग्रामीणों की हत्या कर दी.

Update: 2025-09-02 05:22 GMT

CG Naxal News

CG Naxal News: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जहाँ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. तीन नक्सलियों को गिरफ्तार (Sukma Naxal News) किया गया है. दूसरी तरफ नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार दिया. 

जानकारी के मुताबिक, घटना सुकमा जिले के केरलापाल थाना इलाके के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा की है. मृतकों की पहचान पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र के रूप में हुई है. नक्सलियों ने धारदार हथियार सेइन्हे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है मुखबिरी के शक में दोनों ग्रामीण की हत्या की गयी है. 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस अधिकारियों ने मुखबिरी के शक में हत्या की आशंका जताई है. फ़िलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ इस घटना से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है. 

तीन नक्सली गिरफ्तार

बता दें, रविवार को पुलिस ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा से तीन नक्सली गिरफ्तार किए (Sukma Naxalite Arrested) गए हैं. ये नक्सली बड़े आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने वाले थे. चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंटापाड़ के नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. 

Tags:    

Similar News