CG Mnatralay: मंत्रालय में गहमागहमी, बैठकों का दौर शुरू, बाकी ऑफिसों में दिवाली का सन्नाटा, 25 को CS विकास शील लेंगे कलेक्टरों की वीसी

CG Mnatralay: चार दिन की छुट्टी के बाद मंत्रालय में आज से गहमागहमी शुरू हो गई। दिन भर बैठकों और वीडियोकांफ्रेंसिंग का दौर जारी रहा। मगर बाकी ऑफिसों में दिवाली के तीसरे दिन छुट्टी जैसा ही नजारा रहा। उधर, मुख्य सचिव विकाश शील 25 अक्टूबर को कलेक्टरों की एक अहम वीडियोकांफ्रेंसिंग लेने जा रहे हैं।

Update: 2025-10-22 15:22 GMT

CG Mnatralay: रायपुर। शनिवार, रविवार और दिवाली की चार दिन की छुट्टी के बाद पांचवे दिन आज सरकारी दफ्तर के ताले तो खुले मगर अवकाश जैसा सन्नाटा पसरा रहा। रायपुर से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के कार्यालयों में यही स्थिति रही। कल से अंदेशा है कि कर्मचारी, अधिकारी दिवाली की छुट्टी के बाद काम पर लौटेंगे।

हालांकि, कल गुरूवार और शुक्रवार के बाद तीन दिन फिर छुट्टी है। शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को छठ का अवकाश है। याने दो दिन काम होने के बाद फिर अगले हफ्ते 28 अक्टूबर से सरकारी कार्यालयों में वर्किंग शुरू होगी। इसके बाद फिर राज्योत्सव आ जाएगा।

बहरहाल, मंत्रालय में आज छुट्टी का कोई असर नहीं दिखा। चीफ सिकरेट्री से लेकर सभी एसीएस, पीएस और सिकरेट्री 10 बजे तक मंत्रालय पहुंच गए थे। मुख्य सचिव से लेकर सारे सचिव आज बैठकों और वीडियोकांफ्रेंसिंग में व्यस्त रहे। मंत्रालय में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कई दौर की बैठकें हुई। 25 अक्टूबर को मुख्य सचिव विकास शील सभी कलेक्टरों की वीडियोकांफ्रेंसिंग लेने जा रहे हैं।

कुल मिलाकर मंत्रालय में अब काफी बदलाव दिख रहा है। टाईमिंग तो कुछ हद तक पहले से मेंटेन हो चुका था, मगर सारे सिकरेट्री अब नए मुख्य सचिव के समक्ष अपना परफार्मेंस दिखाने बेहद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। कल भी मंत्रालय में कई बैठकें हैं।

कलेक्टरों को 25 अक्टूबर की वीसी का एजेंडा भेजा जा रहा है। राज्योत्सव तक राज्य की पूरी मशीनरी काफी व्यस्त रहेगी। राज्य बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री राज्योत्सव के मुख्य अभ्यागत होंगे। अभी तक राष्ट्रपति को राज्योत्सव में आ चुके हैं। मगर प्रधानमंत्री कभी नहीं आए। चूकि राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष है, इसलिए अबकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 28 अक्टूबर को सायं रायपुर पहुंचेंगे। उनके अलग-अलग स्थलों पर पांच कार्यक्रम हैं।

पीएम सत्य साईं अस्पताल का विजिट करेंगे। वहीं प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री आदिवासी संग्रहालय और राज्योत्सव का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद एक नवंबर की रात रवाना हो जाएंगे।  

Tags:    

Similar News