CG Medical Education: छत्तीसगढ़ में MBBS की 150 सीटें बढ़ी: 2255 सीटों पर होगा एडमिशन
CG Medical Education: छत्तीसगढ़ में मेडिकल कालेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। NMC ने छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों का स्ट्रेंथ बढ़ा दिया है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। खास बात ये कि कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में MBBS की 150 सीटें बढ़ गई है।
CG Medical Education: रायपुर। MBBS प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहत वाली खबर है। नेशनल मेडिकल कौंसिल NMC ने छत्तीसगढ़ में MBBS की 150 सीटें बढ़ा दी है। बढ़ी हुई सीटों के चलते अब एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 2255 सीटों पर एडमिशन होगा। एनएमसी के इस फैसले से रायपुर और भिलाई के मेडिकल कालेजों को फायदा मिला है। इन दोनों शहरों के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ जाएंगी। एनएमसी के इस फैसले के चलते छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों में अब 2255 सीटों पर एडमिशन होगा।
NMC एनएमसी ने रायपुर और भिलाई के एक-एक मेडिकल कॉलेज की कुल 150 सीटें बढ़ा दी है। संबद्धता लेने में की गई गड़बड़ी और अन्य घोटालों के चलते एनएमसी ने रावतपुरा मेडिकल कालेज में जीरो ईयर घोषित कर दिया है। एनएमसी के इस फैसले से मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में रावतपुरा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में एडमिशन पर बैन कर दिया है। लिहाजा इस कालेज प्रबंधन एडमिशन नहीं दे पाएगा। जीरो ईयर होने के कारण स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा था। मतलब साफ है,एनएमसी के निर्णय के चलते 150 सीटों का कोटा कम हो गया था। अब फिर से इतने सीटें बढ़ने से स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। जाहिर है सीटें बढ़ने से कट आफ गिरेगा और एडमिशन को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा भी नहीं रहेगी।
सेकंड राउंड काउंसलिंग की आएगी नई तिथि
मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ने के बाद एनएमसी की मेडिकल काउसलिंग कमेटी ने सेकंड राउंड की काउसलिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया है। देशभर के मेडिकल कालेजों में सेकंड राउंड कालसलिंग के लिए कमेटी नए सिरे से डेट तय करेगी। जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई सीटों को सीट मैट्रिक्स में एडजस्ट किया जाएगा। उसके बाद काउसलिंग का डेट आएगा। इसके पीछे स्टूडेंट्स को च्वाइस फिलिंग का मौका देना बताया जा रहा है। एमबीबीएस में एडमिशन लेने वाले एनआईआर कोटे के स्टूडेंट्स के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन का काम कमेटी कर रही है। लिहाजा स्टेट कोटे की काउसलिंग का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।
बालाजी व शंकराचार्य मेडिकल कालेज में बढ़ी सीटें
रायपुर के बालाजी मेडिकल कालेज में 100 व शंकराचार्य मेडिकल कालेज भिलाई को 50 अतिरिक्त सीटों की मान्यता दी गई है। कोटा बढ़ने के कारण बालाजी मेडिकल कालेज में सीटों की संख्या 250 हो गई है। शंकराचार्य मेडिकल कालेज में सीटों की संख्या 200 हो जाएगी।