CG Me Aaj Ka Mausam: उत्तर-पश्चिमोत्तर से छत्तीसगढ़ में आ रही ठंडी हवाएं, IMD ने जारी की 6 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, घर से निकलने से पहले जाने मौसम का हाल

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं ने छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जहां लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी, तो वहीं अब उन्हें एक बार फिर कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का सामना करना पड़ेगा, तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।

Update: 2026-01-16 03:29 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं ने छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जहां लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी, तो वहीं अब उन्हें एक बार फिर कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का सामना करना पड़ेगा, तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)। 

अगले दो से तीन दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि त्तर-पश्चिमोत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं ने छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ा दी है। यह स्थिति अगले दो से तीन दिन तक बने रहने की संभावना है। पिछले दिनों लोगों को जहां ठंड से राहत मिल रही थी, तो वहीं अब उन्हें एक बार फिर से शीतलहर के साथ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा। यानी की अभी छत्तीसगढ़ वासियों को ठंड से किसी भी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।     

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का तापमान कैसा रहा  

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान पिछले 3 दिनों से 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है। वहीं अन्य जिलों की बात करें, तो रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में शीतलह चलने की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में शीतलह चलने की चेतावनी जारी की है, उसमें सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरिया और  मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी शामिल है। दो से तीन दिन बाद तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। राजधानी रायपुर में भी ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।     

Tags:    

Similar News