CG Me Aaj ka Mausam: मोंथा तूफान मचाएगा कहर! अगले दो से तीन दिनों तक अति से भारी बारिश के आसार, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल
CG Me Aaj ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को इन दिनों मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। कभी धूप छाव तो कभी आंधी तूफान के साथ बारिश का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने मोंथा तूफान के कारण आज अति से भारी बारिश की आशंका जताई है। तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka Mausam Kaisa Rahega)।
CG Me Aaj ka Mausam
CG Me Aaj ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को इन दिनों मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। कभी धूप छाव तो कभी आंधी तूफान के साथ बारिश का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने मोंथा तूफान के कारण आज अति से भारी बारिश की आशंका जताई है। तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka Mausam Kaisa Rahega)।
दो से तीन दिनों तक बारिश की आशंका
छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई तो कब की हो गई है, लेकिन चक्रवाती तूफार की वजह से यहां पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और कहीं कहीं पर बारिश भी हो रही है। ऐसे में मौसम में हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आज और अगले दो से तीन दिनों तक बारिश की आशंका जताई है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देखने को मिलेगा। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होगी। सबसे ज्यादा दक्षिण हिस्सा यानी की दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, सुकमा और नारायणपुर प्रभावित होंगे। इस दौरान तेज आंधी तूफान के साथ ही बारिश भी देखने को मिलेगी।
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे की बात करें तो छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है। इसी के साथ ही दिन भर बादल छाए रहे और तेज हवाएं भी चलती रही। वहीं आज का भी मौसम कुछ इसी तरह से रहेगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ ही बारिश भी देखने को मिलेगी।
10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा मोंथा तूफान
बात करें अगर मोंथा तूफान की तो मंगलवार रात को वह मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाड़ा के आसपास आंध्रप्रदेश से टकराया था। जिसके कारण दक्षिण भारत में भारी बारिश हुई है। जानकारी के मुताबिक, मोंथा तूफान अब कमजोर होकर साधारण चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जो कि 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है।