CG Me Aaj Ka Mausam: मौसम का ट्रिपल अटैक...ठंड-कोहरे के बीच बारिश की एंट्री, 4 दिन में 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरा का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है, लेकिन अब लोगों को इसके साथ ही बारिश का भी सामना करना पड़ेगा। जी हां मौसम विभाग (IMD) ने कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है, तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।

Update: 2026-01-04 03:32 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरा का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है, लेकिन अब लोगों को इसके साथ ही बारिश का भी सामना करना पड़ेगा। जी हां मौसम विभाग (IMD) ने कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है, तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)। 

साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण बारिश के आसार

मौसम विभाग (IMD) की माने तो उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकता है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की-हल्की हवा भी चल रही है, जिसके कारण ठंड से थोड़ी राहत जरुर मिली है।   

4 दिन के अंदर 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान 

मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि छत्तीसगढ़ के तापमान में अगले 4 दिन के अंदर 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है, जिसके कारण ठंड और बढ़ेगी। यानी की छत्तीसगढ़ वासियों को आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के साथ ही बारिश का भी सामना करना पड़ेगा। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने सुबह और रात के समय सतर्कता बरतने की सलाह दी है।   

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा तापमान 

पिछले 24 घंटे की बात करें तो 8.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। वहीं 29.1 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ जगदलपुर सबसे गर्म रहा। इसके अलावा रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.3 , दुर्ग का न्यूनतम तापमान 12.4 , बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 15.0 , पेंड्रा का न्यूनतम तापमान 10.4 और अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 8.4 दर्ज किया गया।  

Tags:    

Similar News