CG Me Aaj Ka Mausam: रेनकोट पहने या फिर स्वेटर? चक्रवाती तूफान मोंथा ने मचाया कहर, कई जिलों में अति से भारी बारिश की आशंका
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: चक्रवाती तूफान मोंथा का देशभर में कहर देखने को मिल रहा है। इसके असर से कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ ही भारी बारिश भी देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?
CG Me Aaj Ka Mausam
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: चक्रवाती तूफान मोंथा का देशभर में कहर देखने को मिल रहा है। इसके असर से कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ ही भारी बारिश भी देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?
बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पूरा छत्तीसगढ़ इन दिनों चक्रवाती तूफान मोंथा की चपेट में है। लगभग सभी जिलों में आंधी तूफान के साथ ही बारिश हो रही है। इसके चलते मौसम भी ठंडा हो गया है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आज बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अति से भारी बारिश की आशंका जताई है। इसी के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
आज कैसा रहेगा रायपुर का मौसम
वहीं अगर बात करें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की तो गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी बारिश भी हो रही है, जिसके कारण मौसम भी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी रायपुर में आज का तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
चक्रवाती तूफान मोंथा का असर हुआ कम
बता दें कि देश के दक्षिण-पूर्वी समुद्री तट पर आए चक्रवाती तूफान मोंथा का असर टतीय इलाकों में कम हो गया है, लेकिन इसका प्रभाव मध्य भारत में दिखाई देने लगा है। चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण कई राज्यों में भारी तबाही देखने को मिली है। गरज-चमक और आंधी तूफान के साथ ही बारिश भी देखने को मिली है।