CG के सूरजपुर में हाथियों ने दो पंडों बच्चों को कुचलकर मार डाला, तीन महीने के भीतर 12 मौतें

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथियों ने पंडो जनजाति के दो बच्चों को कुचलकर मार डाला है। पंडो जनजाति का परिवार जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। घटना शनिवार देर की बात बताई जा रही है। रात में सोते वक्त मौत चुपके से आई दो बच्चों को अपने आगोश में ले लिया। मौत का मंजर भयावह था। दो बच्चों को हाथियों ने पटक-पटक कर मारा डाला है।

Update: 2024-11-10 11:00 GMT

सूरजपुर। घटना सूरजपुर वन मंडल के प्रेमनगर स्थित ग्राम पंचायत महेशपुर के आश्रित गांव चितखई का है। पंडो परिवार जंगल में झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। वन मंडल में 11 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। घटना की भयावहता का आलम ये कि घटना की रात 11 हाथियों का दल जंगल में विचरण करते हुए झोपड़ी के पास पहुंचा। सभी 11 हाथियों ने एकसाथ हमला कर दिया। हाथियों के हमले से अनजान परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे। जब हाथियों ने झोपड़ी को तोड़ना शुरू किया तब उनकी नींद खुली। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हाथी झोपड़ी को तहस-नहस भीतर प्रवेश कर गए। बिखू पंडो ने पत्नी सहित सभी पांच बच्चों को जगाया और हाथियों से बचकर जंगल की तरफ भागने की कोशिश रहे थे। इसी बीच हाथियों का दल आ धमका।

0 भयावह था मौत का मंजर

हाथियों ने बिखू पंडों के दो बच्चों को अपने घेरे में ले लिया। बिसू और काजल पंडो गहरी नींद में थे। जगाने में देर हुई तो मौत दरवाजे पर आकर सीधे दस्तक देने लगा। दोनों बच्चों को हाथियों ने घेर लिया और फिर शुरू हुआ मौत का तांडव। दोनों बच्चों को हाथियों ने पटक-पटकर मार डाला। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है।

0 कई दिनों से दल कर रहा विचरण

हाथियों का दल घटना स्थल से लेकर वन मंडल के घने जंगल में कई दिनों से विचरण कर रहा है। वन विभाग के अफसरों के मुताबिक हाथियों का दल प्रेमनगर के विरंजीबाबा जंगल में विचरण कर रहा है।

0 हाथी प्रभावित इलाके में दहशत में है ग्रामीण

सरगुजा संभाग का पूरा इलाके के साथ ही बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले कोरबा और रायगढ़ जिले के वनांचल क्षेत्र हाथियों से प्रभावित है। बीते तीन महीने के अंतराल में हाथी प्रभावित इलाकों में हाथियों के हमले से 12 से अधिक ग्रामीणों की मौत हो गई है। जाहिर है,वनांचल के ग्रामीणों में भय के साथ ही दहशत का माहौल है।

0 जशपुर में भी कुछ इस तरह की हुई थी घटना

बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया में दंतैल हाथी ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। हाथी के हमले से घर में सो रहे पिता,पुत्री व चाचा को हाथी ने पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया था। चीख पुकार सुनकर पड़ाेस का युवक मदद के लिए आगे आया तो हाथी ने उसे भी पटककर मारा डाला था।

Tags:    

Similar News